खूंटी : वृद्ध की गला रेत कर हत्या
खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के तिरला बारीडीह में अपराधियों ने शनिका मुंडा (65 वर्ष) की हत्या उसके ही घर में गला रेतकर कर दी. घटना शनिवार शाम की है. शनिका मुंडा नि:संतान था. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त शनिका घर में अकेले था. उसकी पत्नी खेत में मजदूरी करने गयी थी. मामला जमीन […]
खूंटी : अड़की थाना क्षेत्र के तिरला बारीडीह में अपराधियों ने शनिका मुंडा (65 वर्ष) की हत्या उसके ही घर में गला रेतकर कर दी. घटना शनिवार शाम की है. शनिका मुंडा नि:संतान था. पुलिस के मुताबिक घटना के वक्त शनिका घर में अकेले था. उसकी पत्नी खेत में मजदूरी करने गयी थी. मामला जमीन विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार अनुसंधान जारी है. अनुसंधान पूरा होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.