खूंटी : अफीम और चार लाख के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

खूंटी : पुलिस ने रविवार को लांदुप-हाकाडूबा मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार जेएच01सीजेड 7082 से चार किलो अफीम व चार लाख पांच हजार रुपये समेत तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में मड़की मुंडा (गाड़ामाड़ा निवासी), अशोक राम (गड़गुमा बालूमाथ) व उसकी पत्नी अनिता देवी शामिल है. पुलिस ने पूछताछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2018 7:50 AM

खूंटी : पुलिस ने रविवार को लांदुप-हाकाडूबा मोड़ के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार जेएच01सीजेड 7082 से चार किलो अफीम व चार लाख पांच हजार रुपये समेत तीन अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार तस्करों में मड़की मुंडा (गाड़ामाड़ा निवासी), अशोक राम (गड़गुमा बालूमाथ) व उसकी पत्नी अनिता देवी शामिल है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उनकी तलाशी और निशानदेही पर तीन मोबाइल व एक मोटरसाइकिल नंबर जेएच01सीवाई 6366 को भी बरामद किया है. बताया जाता है स्थानीय स्तर पर जब्त अफीम की कीमत करीब छह लाख रुपये है.

एसपी काे मिली थी सूचना : मिली जानकारी के मुताबिक एसपी अश्विनी सिन्हा को रविवार तड़के सूचना मिली थी कि एक कार में सवार कुछ तस्कर संंबंधित क्षेत्र में अफीम की खरीदारी करनेवाले हैं. इसके बाद एसपी ने तस्करों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया.

टीम में एसडीपीओ कुलदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक अमिताभ राय, खूंटी थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक, पुअनि वीरेंद्र सिंह, दिगंबर पांडेय, सअनि मिथिलेश कुमार व अरुण कुमार सिंह ने पुलिस बल के साथ मारंगहादा क्षेत्र में छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में लांदुप गांव के हाकाडूबा मोड़ पर अफीम विक्रेता मड़की मुंडा जैसे ही कार में सवार अशोक राम व उसकी पत्नी को अफीम देकर पैसे लेेने लगा, तभी पुलिस ने तीनों को अफीम व पैसे के साथ धर दबोचा.

पूछताछ में अशोक राम ने बताया कि वह लंबे समय से क्षेत्र से अफीम की तस्करी का धंधा करता रहा है. किसी को शक न हो इसलिए वह अपने साथ पत्नी अनिता देवी को भी रखता था. पुलिस ने घटना के बाबत मारंगहादा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत तीनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया.

Next Article

Exit mobile version