15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करें : पंडा

खूंटी : जेसीए के बैनर तले क्षेत्र के खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में काफी नाम कमा रहे हैं. यह काफी खुशी की बात है. उक्त बातें जेसीए द्वारा अड़की में आयोजित 16वां वर्षगांठ सह खेल समारोह में सीआरपीएफ के कमांडेंट आरके पंडा ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता से रूबरू […]

खूंटी : जेसीए के बैनर तले क्षेत्र के खिलाड़ी क्रिकेट के क्षेत्र में काफी नाम कमा रहे हैं. यह काफी खुशी की बात है. उक्त बातें जेसीए द्वारा अड़की में आयोजित 16वां वर्षगांठ सह खेल समारोह में सीआरपीएफ के कमांडेंट आरके पंडा ने बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने खिलाड़ियों को खेल की महत्ता से रूबरू कराया. कहा कि खिलाड़ी खेल को अभी से एक कैरियर के रूप में लें. लक्ष्य निर्धारण कर खेल में अभ्यास करें.
उन्होंने जेसीए को क्रिकेट खेल के क्षेत्र में हर संभव सहायता देने का वायदा किया. जेसीए के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें प्रोत्साहन व सही मार्गदर्शन देने की. मौके पर प्रतिभावान खिलाड़ियों में निखिल चटर्जी, सोनू कुंडू, सुमित कुमार, हिमांशु गोस्वामी, विक्रम मुंडा, अंकित मुंडा, रमेश कुमार के अलावा फुटबॉल, योगा, क्रिकेट, शिक्षा, समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले लोगों को सम्मानित किया गया. मौके पर अनूप कुमार साहू, मुखिया शिवचरण मुंडा, बुंदीराम मुंडा, खुदीराम मुंडा, पप्पू कुमार, रंजन, संजय मुंडा, अजिताभ स्वांसी, राधामोहन स्वांसी, जितेंद्र मुंडा, गोपाल मुंडा, विनय हलदार,भगवान साहू आदि गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें