खलारी : शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप, अभिभावकों ने स्कूल में किया हंगामा, थाना में मामला दर्ज

आरोपी शिक्षक को तलाश रही है पुलिस खलारी : खलारी के नेहरू स्टेडियम केडी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका के एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में बुधवार को अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में हंगामा किया. मामले में पीड़ित छात्रा की मां ने खलारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2018 6:22 AM
आरोपी शिक्षक को तलाश रही है पुलिस
खलारी : खलारी के नेहरू स्टेडियम केडी स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय बुकबुका के एक शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़छाड़ किये जाने का मामला प्रकाश में आया है.
मामले में बुधवार को अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में हंगामा किया. मामले में पीड़ित छात्रा की मां ने खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को आगे की कार्रवाई के लिए पत्र प्रेषित कर दिया गया है.
कहा कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. घटना के संबंध में बताया गया कि विद्यालय का शिक्षक जगदीश नायक विगत तीन महीने से छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहा था. बच्चियां डर से ये बात किसी को नहीं बता रही थी. एक बच्ची ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसने एक अन्य शिक्षक को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा.
बच्चियों ने बताया कि शिक्षक ने उन्हें धमकाया था कि अगर किसी को जानकारी दी तो पीटेंगे. एक बच्ची ने अपनी मां से भी कुछ दिन पूर्व कहा था कि वह स्कूल नहीं जायेगी. 25 सितंबर की सुबह एक बच्ची ने अपनी मां को शिक्षक के हरकत की जानकारी दी. इसके बाद मंगलवार को मां स्कूल आयी और टीचर के नहीं मिलने पर प्राचार्य दया प्रसाद से मामले की शिकायत की.
प्राचार्य ने बाद में इसकी जानकारी बीइइओ रामनाथ राम को दी. बुधवार को कई अभिभावक व महिलाएं स्कूल पहुंचे. तब और भी कई बच्चियां सामने आयीं और बताया कि उनके साथ भी ऐसी घटना हुई है. इसके बाद अभिभावक उग्र होकर हंगामा करने लगे.
प्रमुख सोनी तिग्गा. बुकबुका के मुखिया सोमरी राम, पंचायत समिति सदस्य मुन्ना देवी, उपमुखिया दीपक प्रसाद, कांग्रेस की इंदिरा देवी सहित अन्य प्रतिनिधि स्कूल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. सभी अभिभावकों को आश्वासन दिया कि उन्हें न्याय मिलेगा और आरोपी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई होगी. इसके बाद अभिभावक माने.
बीइइओ के निर्देश पर बीपीओ ने की जांच
बीइइओ के निर्देश पर स्कूल पहुंचे बीपीओ सरवरीनाथ चौरसिया ने मामले की जांच की. उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों व पीड़ित बच्चियों से पूछताछ की.
इस दौरान शिक्षक संघ के सदस्य भी स्कूल पहुंचे थे. बताया जाता है कि बीपीओ अपनी रिपोर्ट अपने उच्चाधिकारी को देंगे. संघ के सदस्य गिरिधर मिश्रा ने बताया कि आक्रोशित अभिभावक व ग्रामीण दोषी शिक्षक के साथ कुछ निर्दोष शिक्षकों को भी आरोपी बना रहे थे, लेकिन शिक्षक संघ के समझाने पर वे मान गये.

Next Article

Exit mobile version