सफाई के लिए कर्मचारी नहीं

मुरी : मुरी स्टेशन पर साफ-सफाई के लिए एक भी कर्मचारी नहीं है. 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस मुरी स्टेशन से एक दिन में करीब 70 गाड़ियां (ट्रेनें) गुजरती हैं. स्टेशन पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है. लेकिन सफाई की उचित व्यवस्था नहीं रहने से स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी होती है. स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:44 PM

मुरी : मुरी स्टेशन पर साफ-सफाई के लिए एक भी कर्मचारी नहीं है. 24 घंटे व्यस्त रहने वाले इस मुरी स्टेशन से एक दिन में करीब 70 गाड़ियां (ट्रेनें) गुजरती हैं. स्टेशन पर हमेशा यात्रियों की भीड़ रहती है. लेकिन सफाई की उचित व्यवस्था नहीं रहने से स्टेशन पर यात्रियों को परेशानी होती है. स्टेशन परिसर में गंदगी फैली रहती है.

यात्रियों ने कई बार इसकी शिकायत की है, पर अब तक सफाई की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.

कैसे होती है सफाई : रेलवे सूत्रों के अनुसार रेलवे स्वास्थ्य विभाग के चार सफाईकर्मी सबेरे-शाम दो-दो घंटे सिर्फ झाडू लगा कर चले जाते हैं. नतीजा नालियां, रेलवे ट्रैक, प्रतीक्षालय, स्नानागार, शौचालय व पेयजल वाले स्थान और सीढ़ियों समेत कई स्थानों पर गंदगी हमेशा फैली रहती है.

स्थिति ऐसी है कि किसी भी प्रतीक्षालय में नाक पर रूमाल रखे आप बैठ नहीं सकते. स्थानीय लोगों की मानें, तो केवल डीआरएम अथवा किसी बड़े अधिकारी के आने की सूचना पर ही ठीक से सफाई होती है.

Next Article

Exit mobile version