खूंटी : प्रशासन ने की विकास कार्यों की घोषणा
हातुदामी गांव में चलें विकास की अोर कार्यक्रम खूंटी : कुछ दिन पहले खूंटी जिले को अभिशाप लग गया था़ असामाजिक तत्व लोगों को भड़काकर अशिक्षा व गरीबी की ओर धकलने में लगे हुए थे़ लेकिन लोगों ने उनका साथ देने से इंकार कर दिया अौर असामाजिक तत्वों की हार हुई. यह बातें डीसी सूरज […]
हातुदामी गांव में चलें विकास की अोर कार्यक्रम
खूंटी : कुछ दिन पहले खूंटी जिले को अभिशाप लग गया था़ असामाजिक तत्व लोगों को भड़काकर अशिक्षा व गरीबी की ओर धकलने में लगे हुए थे़ लेकिन लोगों ने उनका साथ देने से इंकार कर दिया अौर असामाजिक तत्वों की हार हुई. यह बातें डीसी सूरज कुमार ने कही. वे शनिवार को हातुदामी गांव में आयोजित चलें विकास की ओर कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन पारंपरिक पत्थलगड़ी का सम्मान करता है, लेकिन जो नयी विवादास्पद पत्थलगड़ी हुई उस तरह की पत्थलगड़ी की कोई परंपरा नहीं रही है़ डीसी ने कहा कि उक्त पत्थलगड़ी अफीम माफियाओं द्वारा साठ-गांठ कर करायी जा रही थी. उन्होंने ग्रामीणों से पोस्ता की खेती नहीं करने की भी अपील की़
कहा कि पत्थलगड़ी के कारण बिजली टावर लगाने का काम बाधित था़ दिसंबर तक जिले के घर-घर में बिजली पहुंचेगी़ हातूदामी के ग्रामीणों की मांग पर डीसी ने पीसीसी सड़क का निर्माण, सोलर वाटर पंप लगाने, स्कूल में एक और शिक्षक प्रतिनियुक्त करने, आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने सहित अन्य घोषणाएं की़ ग्राम प्रधान दशरथ कच्छप ने कहा कि हातुदामी में अन्य गांवों में हो रही पत्थलगड़ी को देखकर पत्थलगड़ी की गयी थी. बाद में इसके दुष्परिणामों को समझा़ इससे भविष्य में बच्चों की स्थिति खराब हो सकती थी़ उन्होंने गांव की आवश्यकताओं को डीसी के समक्ष रखा़
डीसी ने उसे पूरा करने का भरोसा दिया़ ग्राम प्रधान ने गांव में ममता वाहन उपलब्ध कराने की भी मांग की़. कहा कि गांव से अस्पताल की दूरी बहुत अधिक है़ ऐसे में ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है़ इस पर डीडीसी अंजली यादव ने कहा है कि जल्द ही इसके लिए प्रयास किया जायेगा़. कार्यक्रम को एसडीओ प्रणव कुमार पाल, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, मुखिया अशियानी मुंडाइन, उप मुखिया प्यारे चंद ने भी संबोधित किया़