खूंटी : कड़िया के गार्ड का अपहर्ता ग्राम प्रधान हुआ गिरफ्तार
खूंटी : खूंटी पुलिस ने पत्थलगड़ी मामले में आरोपी सह बारूडीह के ग्राम प्रधान करम सिंह मुंडा को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसे घाघरा गांव से गिरफ्तार किया गया था. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुंडा के खिलाफ इसी साल सांसद कड़िया मुंडा के आवास से चार […]
खूंटी : खूंटी पुलिस ने पत्थलगड़ी मामले में आरोपी सह बारूडीह के ग्राम प्रधान करम सिंह मुंडा को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उसे घाघरा गांव से गिरफ्तार किया गया था. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुंडा के खिलाफ इसी साल सांसद कड़िया मुंडा के आवास से चार पुलिस जवानों का हथियार समेत अपहरण करने और घाघरा गांव में पुलिस पर आक्रमण करने का आरोप है.
एसपी ने बताया कि 26 जून को पत्थलगड़ी समर्थकों द्वारा सांसद कड़िया मुंडा के आवास में प्रतिनियुक्त सुरक्षाकर्मियों का अपहरण कर लिया गया था. घटना के दूसरे दिन 27 जून को उन्हें छुड़ाने गयी पुलिस टीम पर घाघरा गांव में पत्थलगड़ी समर्थकों ने हमला कर दिया था.
इस घटना में पत्थलगड़ी के नेतृत्वकर्ता युसूफ पूर्ति, जोन जुनास तिड़ू, बलराम समद आदि भी शामिल थे. पुलिस ने सुरक्षाकर्मियों व हथियारों को बरामद कर लिया था. इस घटना में करम सिंह मुंडा भी शामिल था. उसके खिलाफ खूंटी थाने में विभिन्न धाराओं में कांड दर्ज है.
वारंटी सुखु मुंडा गिरफ्तार
वारंटियों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के स्थायी वारंटी सुखू मुंडा को तपकारा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सुखु मुंडा पांच अक्तूबर 2013 में तपकारा के नइम खान की हत्याकांड में शामिल था. एसपी ने बताया कि सुखू मुंडा ने पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया के साथ मिल कर उनकी हत्या कर दी थी. उक्त कांड में वह फरार चल रहा था.