खूंटी : हाथ-पैर काट कर की गयी थी नाबालिग की हत्या

हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार बरामद हत्यारे मृतका के हैं रिश्तेदार दशहरा से पूर्व एतवारी भेंगरा का गेड़े पाहन के साथ झगड़ा भी हुआ था खूंटी : तोरपा के सुंदारी जामटोली गांव में पांच वर्षीय बच्ची अंजलि भेंगरा की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है़ उसकी हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2018 9:40 AM
हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार बरामद
हत्यारे मृतका के हैं रिश्तेदार
दशहरा से पूर्व एतवारी भेंगरा का गेड़े पाहन के साथ झगड़ा भी हुआ था
खूंटी : तोरपा के सुंदारी जामटोली गांव में पांच वर्षीय बच्ची अंजलि भेंगरा की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है़ उसकी हत्या उसके ही रिश्तेदारों ने की थी. अंजलि के हत्यारे गेड़े पाहन व सूकरा भेंगरा को पुलिस ने उनके गांव सुंदारी जामटोली से गिरफ्तार किया.
हत्या में प्रयुक्त तेजधार हथियार को भी पुलिस ने बरामद किया है. एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि लगभग दो माह पूर्व अंजलि भेंगरा के पिता महादेव भेंगरा की मौत राउरकेला स्टेशन पर ट्रेन से कट कर हो गयी थी़ महादेव की पत्नी एतवारी भेंगरा को शक था कि गेड़े पाहन और उसकी पत्नी गांगी भेंगरा के द्वारा जादू-टोना करने के कारण महादेव की मौत हुई है. इसे लेकर दशहरा से पूर्व एतवारी भेंगरा का गेड़े पाहन के साथ झगड़ा भी हुआ था. उनके बीच जमीनी विवाद भी चल रहा है. इसी आक्रोश में घटना के दिन गत 20 अक्तूबर को गेड़े पाहन ने सूकरा भेंगरा के साथ शराब पी और नशे में गेड़े ने कहा कि आज एतवारी भेंगरा के परिवार का जो भी सदस्य मिलेगा उसे मार देंगे. सूकरा भेगरा भी इसके लिए तैयार हो गया.
शराब के नशे में जब वे दोनों एतवारी के घर की ओर बढ़े तो नलकूप के पास अंजलि मिल गयी. दोनों ने उसे उठा कर समीप के बगीचा की ओर ले गये और निर्ममता के साथ उसके हाथ-पैर काट कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि पूछताछ में दोनों ने अपने आरोप को स्वीकार लिया है. कहा कि दोनों अंजलि के दूर के रिश्तेदार हैं.
अंजलि के साथ दुष्कर्म होने की आशंंका पर एसपी ने कहाकि अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. आरोपियों की गिरफ्तारी में सहायक पुलिस अधीक्षक सह तोरपा एसडीपीओ ऋषभ झा, तोरपा अंचल पुलिस निरीक्षक सरोज कुमार, थाना प्रभारी रामदयाल मुंडा और सशस्त्र बल शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version