तोरपा सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों को राहत दे सरकार

तोरपा : तोरपा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर चटकपुर गांव में मंगलवार को किसानों की सभा हुई. सभा में विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि राजनीतिक कारणों से सरकार ने तोरपा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया है. जबकि कम वर्षा के कारण यहां फसल सूख गयी है. धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2018 8:04 AM
तोरपा : तोरपा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर चटकपुर गांव में मंगलवार को किसानों की सभा हुई. सभा में विधायक पौलुस सुरीन ने कहा कि राजनीतिक कारणों से सरकार ने तोरपा प्रखंड को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित नहीं किया है. जबकि कम वर्षा के कारण यहां फसल सूख गयी है. धान में बालियां नहीं आयी है
. फसल नहीं होने से किसान परेशान हैं. उनके समक्ष विकट स्थित उत्पन्न हो गयी है. सरकार को चाहिए कि अविलंब इस क्षेत्र को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर किसानों को राहत पहुंचाने का काम करे. विधायक ने इस संबंध में कृषि मंत्री से मिल कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने व क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित कराने की मांग करने की बात कही. मांग पूरी नहीं होने पर किसानों के साथ आंदोलन की चेतावनी दी.
सभा में किसानों ने धान की सूखी हुई बालियां विधायक को सौंपी. संचालन फिलिप बरला ने किया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष उदय तोपनो, प्रकाश तोपनो, मुकेश सिंह, संतोष भगत, जोसेफ सुरीन, मुखिया प्रतिमा गुड़िया सहित चटकपुर, हुसीर, रोन्हें, लतौल आदि गांव के लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version