खूंटी के सिल्दा नवाटोली का रहनेवाला था कर्मा बिंझिया
खूंटी : थाना क्षेत्र के सिल्दा नवाटोली गांव निवासी कर्मा बिंझिया (52) नामक मजदूर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी़ उसका शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर झाड़ी में मिला. आशंका व्यक्त की जा रही है कर्मा बिंझिया की हत्या मंगलवार शाम में ही कर दी गयी है. घटना के संबंध में […]
खूंटी : थाना क्षेत्र के सिल्दा नवाटोली गांव निवासी कर्मा बिंझिया (52) नामक मजदूर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी़ उसका शव घर से लगभग दो किलोमीटर दूर झाड़ी में मिला. आशंका व्यक्त की जा रही है कर्मा बिंझिया की हत्या मंगलवार शाम में ही कर दी गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को दो व्यक्ति कर्मा बिंझिया के घर पहुंचे व उसे जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर ले गये.
इसके बाद गुरुवार को उसका शव मिला. उसे सिर व शरीर में एक-एक गोली मारी गयी थी. शरीर में कई जगहों पर चोट के निशान भी पाये गये हैं.परिजनों ने बताया कि कर्मा बिंझिया पत्थर तोड़ने का काम करता था़ मामले में एसपी आलोक ने कहा कि कर्मा बिंझिया हत्या मामले की छानबीन की जा रही है़