खूंटी : त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत अड़की प्रखंड में जिला परिषद सदस्य के लिए बुधवार को मतदान होगा. प्रखंड के कुल 52165 मतदाता अपने लिए जिला परिषद सदस्य का चुनाव के लिए मतदान करेंगे. प्रत्याशियोंं के भाग्य का फैसला मतपेटियों में आज सील हो जायेगा. उपचुनाव में जिला परिषद सदस्य के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
जिसमें केशवचंद्र महतो, चैतन पुरान, नीरज कुमार सिंह, पलटन मुंडा, राजेंद्र सिंह मुंडा, विश्वनाथ मुंडा और सागर मुंडा शामिल हैं. 22 दिसंबर को मतगणना की जायेगी. उपचुनाव के लिए कुल 160 बूथ बनाये गये हैं. मतदानकर्मी आज अपने बूथों के लिए रवाना हो गये.
डीसी सूरज कुमार, एसपी आलोक ने शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए शुभकामनाओं के साथ उन्हें रवाना किया.19 दिसंबर को सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू होगा. शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरे अड़की प्रखंड में भारी मात्रा में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.
अड़की के कई क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं. इसे देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा विशेष चौकसी बरती जा रही है. चुनाव क्षेत्र में पुलिस बलों की तैनाती के साथ-साथ विशेष निगरानी की जा रही है. मतदानकर्मियों के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के भी व्यापक प्रबंध किये गये हैं.
नशा में ड्यूटी आने पर कर्मी निलंबित
खूंटी. त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन 2018 के क्रम में लोयला इंटर कॉलेज खूंटी में मतदानकर्मियों को सामग्री वितरण के दौरान उपस्थित पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल के एक कर्मचारी को नशे की हालत में पाये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
