आज की रात प्रभु यीशु ने हमारे लिये बनायी, आज की रात प्रभु यीशु ने हमारे लिये बनायी

खूंटी : यह रात हम सभी के लिए आनंद की रात है. वह जीवनदायी ज्योति फिर से चमक रही है. पिता परमेश्वर हमारी कठिनाइयों को देखते हैं. इस रात वे हमें न केवल ज्योति प्रदान करते हैं, बल्कि हमें संसार की ज्योति बनाये रखने के लिए सक्षम बनाते हैं. यह बात सोमवार की रात 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 25, 2018 12:55 AM
खूंटी : यह रात हम सभी के लिए आनंद की रात है. वह जीवनदायी ज्योति फिर से चमक रही है. पिता परमेश्वर हमारी कठिनाइयों को देखते हैं. इस रात वे हमें न केवल ज्योति प्रदान करते हैं, बल्कि हमें संसार की ज्योति बनाये रखने के लिए सक्षम बनाते हैं. यह बात सोमवार की रात 10 बजे रोमन कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु के जन्म पर्व पर बिशप विनय कंडुलना ने कही.
आगे उन्होंने कहा कि परमेश्वर हमें शक्ति प्रदान करता है कि हम सभी दुनिया को संवारें तथा उनकी इच्छानुसार इसे बेहतर बनायें. आवश्यकता है कि हम अपने ह्रदय के द्वार खोलें. प्रभु की कृपा और मुक्ति को ग्रहण करना ही क्रिसमस है. यह रात प्रभु ने हमारे लिये बनायी है. अत: हम सब प्रसन्नचित होकर प्रभु की अाराधना करें.
मिस्सा अनुष्ठान में सैकड़ों मसीही विश्वासियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान बालक यीशु के जन्म का उल्लेख किया गया. कहा गया कि यह बालक हमारे लिये ईश्वर का आशीर्वाद लाता है. इसके अलावा फादर आइजेक, फादर जेवियर, फादर अनिल, फादर मसीह, फादर बिपिन, फादर हीरालाल, फादर इलियास, फादर बिनेदिक ने भी अपने संदेश मे यीशु के नीति व आदर्शों पर प्रकाश डाला.
यीशु के जन्म के साथ ही लोगों ने बम व पटाखे फोड़ कर खुशियों का इजहार किया. खूंटी के सीएनआइ व अन्य चर्च में भी मिस्सा अनुष्ठान व विशेष प्रार्थना सभी आयोजित की गयी. सभी गिरिजाघरों में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. गिरिजाघरों को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया है.
सभी ख्रीस्तीय बहुल क्षेत्रों में नागपुरी भाषा में यीशु वंदना के गीत सुने गये. मसीही टोली व बस्तियों में जगह-जगह चरनी का निर्माण कर उसमें छोटे-बड़े कृत्रिम तारों से सुसज्जित किया गया था. इसके भीतर बालक यीशु के जन्म के दृश्य को दिखाया गया. जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा.

Next Article

Exit mobile version