खूंटी क्लब परिसर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में झूमे शहरवासी, नये वर्ष में सपनों को साकार करें
खूंटी : वर्ष 2018 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात्रि खूंटी क्लब के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, प्रमुख रूकमिला देवी, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो और झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया़ इस […]
खूंटी : वर्ष 2018 के अंतिम दिन 31 दिसंबर की रात्रि खूंटी क्लब के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान, प्रमुख रूकमिला देवी, उपप्रमुख जितेंद्र कश्यप, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो और झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया़ इस अवसर पर उन्होंने सभी को नववर्ष की शुभकामना दी.
कहा कि नववर्ष के नव उमंग और उत्साह के साथ अपने सपनों को साकार करने में जुट जायें. कार्यक्रम में रांची से आये मेलोडी म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की.
गायक देवश्री विष्णु और गायिका स्वीटी राज ने बॉलीवुड के गीत प्रस्तुत कर सभी को खूब झूमाया़ वहीं कलाकारों ने अपने डांस की प्रस्तुति से सभी को देर रात तक थिरकने को विवश कर दिया़ गीत तेरी आंखों का काजल, सनम रे सनम रे, तेरे रश्के कमर… जैसी गीतों पर शहर के युवा और बुजुर्ग सभी नाचते रहे. मध्य रात्रि 12 बजे लोगों ने केक काट कर नये वर्ष का स्वागत किया.
इस अवसर पर सभी ने नव वर्ष को लेकर अपनी आकांक्षाओं को पूरा करने का संकल्प लिया. मौके पर खूंटी क्लब के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, उपाध्यक्ष देवेंद्र साहू, सचिव प्रदीप भगत, कोषाध्यक्ष संतोष गुप्ता, अनूप साहू, आशुतोष भगत, रामकृष्णा चौधरी, ओमप्रकाश मिश्र, गणपत भगत, मदन मिश्र, किशोर साहू, राजकुमार गुप्ता, संजय मिश्र सहित अन्य उपस्थित थे.