खूंटी : पत्थलगड़ी मामले के फरार आरोपी विकास टूटी को खूंटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को ग्राम जिलिंगा से पत्थलगड़ी मामले के फरार आरोपी विकास टूटी उर्फ विकास मुंडा (पुटकल टोली भंडरा निवासी) को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. विकास टूटी पर ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ पत्थलगड़ी को लेकर भड़काने का आरोप है. सके खिलाफ खूंटी में कांड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2019 9:43 AM
खूंटी : खूंटी पुलिस ने मंगलवार को ग्राम जिलिंगा से पत्थलगड़ी मामले के फरार आरोपी विकास टूटी उर्फ विकास मुंडा (पुटकल टोली भंडरा निवासी) को छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. विकास टूटी पर ग्रामीणों के साथ मिलकर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ पत्थलगड़ी को लेकर भड़काने का आरोप है.
सके खिलाफ खूंटी में कांड संख्या 102/17, 143/17, 17/18, 33/18, 99/18, 11/18 दर्ज है. सभी मामलों में पुलिस को उसकी तलाश थी. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया. इससे पहले एसपी आलोक को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त कांडों का फरार आरोपी विकास टूटी को जिलिंगा गांव के पास देखा गया है. एसपी की गठित टीम मेंं पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी राजेश प्रसाद रजक, पुअनि अनवर आलम एवं बिरजू प्रसाद ने पुलिस बल के साथ छापेमारी कर अभियुक्त विकास टूटी को धर दबोचा.

Next Article

Exit mobile version