खूंटी : 205 ग्रामीणों को मिला सोलर लैंप
खूंटी : प्रभात खबर की टीम सोमवार को उन गांवों तक पहुंची, जहां अबतक बिजली नहीं पहुंच सकी है़ उन गांवों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है़ उबड़-खाबड़ और पथरीले रास्ते से होकर टीम (सीएसआर के तहत) खूंटी जिले के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंची़ जंगलों के बीच बसे उन गांवों में जाकर […]
खूंटी : प्रभात खबर की टीम सोमवार को उन गांवों तक पहुंची, जहां अबतक बिजली नहीं पहुंच सकी है़ उन गांवों तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है़ उबड़-खाबड़ और पथरीले रास्ते से होकर टीम (सीएसआर के तहत) खूंटी जिले के सुदूरवर्ती गांवों में पहुंची़ जंगलों के बीच बसे उन गांवों में जाकर प्रभात खबर ने जरूरतमंदों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया़ कुल 205 सोलर लैंप वितरित किये गये. गाटीगड़ा में 56, बड़को में 11, डुबुकोचा में पांच, बुरूबेड़ा में 36, टोला बड़ेडीह में 13, कसमारडीह में 18, बड़ायडीह में 47, पटाहेसेल में पांच और टुरकूबेड़ा में 14 सोलर लैंप वितरित किये गये.
सबसे पहले टीम जंगलों के बीच बसे गाटीगड़ा गांव पहुंची, जहां प्रबंध निदेशक के के गोयनका ने 56 लाभुकों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया़
उन्होंने लाभुकों से सोलर लैंप का समुचित उपयोग करने की अपील की़ इसके बाद राजकीय मध्य विद्यालय तिलमा में कार्यक्रम हुआ, जहां बड़को और डुबुकोचा के 16 लाभुकों के बीच सोलर लैंप का वितरण किया गया़ यहां प्रभात खबर के वाईस प्रेसीडेंट विजय बहादुर, सीएचआरओ अंजय शर्मा और ब्रांड मैनेजर मंजीत सिंह संधु ने लाभुकों को सोलर लैंप प्रदान किया. इसी प्रकार उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कुरकुटा में बुरूबेड़ा, बड़ेडीह और कसमारडीह के ग्रामीणों के बीच 67 तथा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय रूगदडीह में बड़ायडीह, पटाहेसेल और दुरकूबेड़ा के लाभुकों के बीच 66 सोलर लैंप वितरित किये गये. इसमें वनवासी कल्याण केंद्र द्वारा सहयोग किया गया़ मौके पर वनवासी कल्याण केंद्र के महासचिव बीएन झा, प्रांत उपाध्यक्ष मोहन सिंह मुंडा, श्रद्धा जागरण प्रमुख मुसाफिर विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष योगेश मिश्र, संगठन मंत्री कुसिया मुंडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
रामदयाल मुंडा ने कहा कि प्रभात खबर के प्रयास से उनके घर अब रोशन होंगे़ इससे बच्चों को पढ़ने में भी मदद मिलेगी़ यह एक सराहनीय प्रयास है और हमलोगों के लिए नितांत जरूरी भी.
दिगंबर टूटी ने कहा कि उनका गांव मुख्यधारा से कटा हुआ है़. कहीं भी जाने के लिए लोगों को आठ किमी तक पैदल चलना पड़ता है़ ऐसे गांव में आकर प्रभात खबर ने ग्रामीणों की सुध ली है़
ग्रामीणों ने कहा
तिलमा के सोमा पहान ने कहा कि उनके गांव में अबतक बिजली नहीं पहुंची है़ प्रभात खबर की ओर से सोलर लैंप मिलने पर काफी खुशी हुई है़ बच्चे अब रात को भी पढ़ाई कर पायेंगे.
बड़को गांव के पराय नाग ने कहा कि प्रभात खबर का प्रयास सराहनीय है़ जिन गांवों की सरकार उपेक्षा करती है, वैसे गांवों तक अखबार का पहुंचना उत्साहित करता है़
एतवा मुंडा ने कहा कि प्रभात खबर न सिर्फ गांव और क्षेत्र की खबरों को प्रमुखता देता है, बल्कि ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण भी करता है़