पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें विद्यार्थी : नपं अध्यक्ष
Advertisement
खेल से होता है शारीरिक विकास : डीडीसी
पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें विद्यार्थी : नपं अध्यक्ष खूंटी : बच्चे देश के भविष्य हैं. बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उभारने के लिए सरकार द्वारा हर जिले में बाल समागम का आयोजन किया जा रहा है़ इस मंच से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और उन्हें आगे […]
खूंटी : बच्चे देश के भविष्य हैं. बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा उभारने के लिए सरकार द्वारा हर जिले में बाल समागम का आयोजन किया जा रहा है़ इस मंच से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है. उक्त बातें आरसी मध्य विद्यालय परिसर में गुरुवार को जिलास्तरीय बाल समागम सह कस्तूरबा मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीडीसी अंजलि यादव ने कही.
उन्होंने कहा कि पढ़ाई से बौद्धिक विकास, जबकि खेल से शारीरिक विकास होता है. विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पहान ने कहा कि छात्र-छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद पर भी ध्यान दें. इससे उनका सर्वांंगीण विकास होगा. डीइओ अरुणानाथ ने कहा कि बच्चों के अंदर कई प्रतिभा छुपी होती है. कई बार वे खुद भी उसे नहीं पहचान पाते हैं.
ऐसे आयोजनों से बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा बाहर निकलती है़ डीएसइ सुरेश प्रसाद घोष ने कहा कि बाल समागम छात्र-छात्राओं को पढ़ाई, खेलकूद और हमारी संस्कृति से भी परिचय कराता है़ जिलास्तरीय बाल समागम में चयनित होनेवाले छात्र-छात्राओं को राज्यस्तर पर भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा़ मौके पर बीपीओ अजय कुमार, रघुनाथ महतो, मुकूंद देव प्रधान, अजय कुमार, सुधा रानी, पंचम कुमार,अनिता कुमारी, रंजीता कुमारी, अजीत मिश्र, संदीप सिंह उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement