आदिवासी-मूलवासी विरोधी सरकार से लड़ाई जारी : जुबेर
दिशोम गुरु का संदेश जन-जन पहुंचाने का आह्वान कर्रा : झामुमो का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम शुक्रवार को सरना टंगरा में हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज ने की. जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि झामुमो शुरू से ही आदिवासी-मूलवासी व जल, जंगल अौर जमीन को लेकर लड़ाई लड़ रहा है. आज भी […]
दिशोम गुरु का संदेश जन-जन पहुंचाने का आह्वान
कर्रा : झामुमो का मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम शुक्रवार को सरना टंगरा में हुआ. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शेख फिरोज ने की. जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद ने कहा कि झामुमो शुरू से ही आदिवासी-मूलवासी व जल, जंगल अौर जमीन को लेकर लड़ाई लड़ रहा है. आज भी आदिवासी-मूलवासी विरोधी भाजपा सरकार से लड़ाई जारी है.
यह सरकार सीएनटी व एसपीटी एक्ट, भूमि अधिग्रहण कानून में फेरबदल कर आदिवासी-मूलवासी को उनके हक-अधिकार से वंचित कर पूंजीपतियों की मदद कर रही है. जो दुख की बात है. अब संगठित होकर भाजपा सरकार को जवाब देने का समय आ चुका है. उन्होंने बूथ स्तर तक समिति का गठन कर जन-जन तक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का संदेश पहुंचाने का आह्वान किया.
कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष मकसूद अंसारी, भारत मुंडा समाज के केंद्रीय कोषाध्यक्ष सुशील पाहन, सचिव अजय टोप्पो, लखी सिंह बड़ाइक, मुखिया विनीता धान, पूनम बखला, आशीष सहित कई लोगों ने संबोधित किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला युवा अध्यक्ष सुनील चौधरी, रामजतन सिंह, मुखिया ज्योति मिंज, रेजिना खलखो, तौकिर अंसारी, जयपाल मुंडा, पवन, अनूप कुजूर, लौरेंस होरो, संदीप हेरेंज सहित अन्य का योगदान रहा.