जनता दरबार सह विकास मेला में परिसंपत्ति बांटी गयी

खूंटी : आम लोगों को सरकारी योेजनाओं की जानकारी व लाभ देने के उद्देश्य जिले के प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 12:52 AM

खूंटी : आम लोगों को सरकारी योेजनाओं की जानकारी व लाभ देने के उद्देश्य जिले के प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जनता दरबार सह विकास मेला का आयोजन किया गया. मेले में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगा कर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी. योजनाओं के प्रति जागरूक होकर लाभ उठाने की अपील की गयी.

साथ ही लोगों की शिकायतों के आलोक में पदाधिकारियों ने अावश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गये. मेला में जिला के वरीय पदाधिकारियों ने स्टॉलों का निरीक्षण किया. लोगों से समस्याओं की जानकारी ली.

तोरपा प्रखंड के फटका पंचायत, अड़की के तोड़ांग पंचायत, कर्रा प्रखंड के जुरदाग पंचायत, खूंटी प्रखंड के ड़ाडीगुटू पंचायत व मुरहू के गनालोया पंचायत भवन में आयोजित जनता दरबार सह विकास मेला में आपूर्ति विभाग, कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग, उद्योग विभाग, जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, उद्योग विभाग पेयजल एवं स्वच्छता विभाग सहित विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये. मेलेे में आपूर्ति विभाग ने उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण, पशुपालन विभाग ने दवा, कृषि विभाग ने मृदा कार्ड का वितरण किया.

Next Article

Exit mobile version