तमाड़ : थाना क्षेत्र के गांगों टोला कोईजानीगुड़ा गांव निवासी विदुमुखी कुमारी(47 वर्ष) की मंगलवार रात डायन-बिसाही के आरोप में गला रेत कर हत्या कर दी गयी. इतना ही नहीं साक्ष्य को छुपाने की नियत से शव को जलाने का भी प्रयास किया जा रहा था, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर लिया.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अविवाहित विदुमुखी कुमारी माता-पिता के निधन के बाद अकेले रहती थी. गांव में किसी व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर लोग उसका आरोप विदुमुखी कुमारी पर लगाते थे. मंगलवार की रात किसी ने डायन-बिसाही के आरोप में गला रेत कर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने पर जब पुलिस गांव पहुंची तो वहां सन्नाटा पसरा हुआ था.
लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए थे. कोई भी ग्रामीण घटना के संबंध में जानकारी देने के लिए तैयार नहीं है. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.