ओलावृष्टि से फसलों को हुआ नुकसान
सोनाहातू : शुक्रवार को अचानक आये आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से पूरे प्रखंड में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. खेतों में तैयार गेंहू, मिर्चा, लौकी, बीन, टमाटर बैंगन आदि फसल नष्ट हो गये हैं. राहे प्रखंड के दुलमी और महेशपुर गांव में फसल नष्ट हुआ है. सोनाहातू […]
सोनाहातू : शुक्रवार को अचानक आये आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से पूरे प्रखंड में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. सैकड़ों किसानों का फसल बर्बाद हो गया है. खेतों में तैयार गेंहू, मिर्चा, लौकी, बीन, टमाटर बैंगन आदि फसल नष्ट हो गये हैं. राहे प्रखंड के दुलमी और महेशपुर गांव में फसल नष्ट हुआ है.
सोनाहातू प्रखंड के चोगा और एडरमहातु गांव के हर खेत में लगी सब्जी फसल पूरी तरह नष्ट हो गयी है. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. आंधी से दोकाद पंचायत के मदन उरांव का तीन कमरे का एस्बेस्टस उड़ गया. उलिडीह गांव के कालीपद कोइरी के घर मे बड़ा पेड़ गिर गया.
राहे प्रखंड के दुलमी गांव के गोबिंद लाल, अशोक कोइरी, ज्योति कोइरी, राजकिशोर मेहता, सुफल मेहता, सुरेश मेहता, अनिल मेहता, सुनील मेहता, दिगंबर कोइरी, सृष्टिधर, नागेंद्र, महेश्वर, जन्मेजय, कैलाश, झरिया-महेशपुर के सुफल महतो आदि का रबी फसल नष्ट हुआ है. सोनाहातू प्रखंड के चोगा गांव निवासी दिलीप कोइरी, जितेंद्र कोइरी, रामानंद, कृपा, सुभाष, सदानंद लाल, सुनील आदि के फसल बर्बाद हो गये हैं.