मतदान प्रतिशत बढ़ाने में विद्यार्थी सक्रिय
खूंटी : जिले में चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं. मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं ने संभाली है. स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड के संत जोसेफ महाविद्यालय व अड़की प्रखंड के मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदाता […]
खूंटी : जिले में चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे हैं. मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने की जिम्मेदारी छात्र-छात्राओं ने संभाली है. स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला अंतर्गत तोरपा प्रखंड के संत जोसेफ महाविद्यालय व अड़की प्रखंड के मध्य विद्यालय के छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली.
इस अभियान का उद्देश्य लोगों को अपने घरों से निकल कर मतदान करने व मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने के लिए प्रेरित करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक मतदाता के रूप में सामने लाना है. ”पहले मतदान फिर जलपान” नारों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. बच्चे जागरूकता पोस्टर लिये क्षेत्र के लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वोट करने की अपील कर रहे हैं.
विद्यार्थी कर रहे हैं सक्रिय पहल : विद्यार्थियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता के उद्देश्य को साझा किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने अपनी अहम भूमिका निभाते हुए प्रभावशाली तरीके से क्षेत्र के लोगों को मतदान को महादान बताते हुए चुनाव में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया गया.
पत्र लिख कर अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे बच्चे : इस क्रम में अपने अभिभावकों को जागरूक करने के लिए बच्चे पत्र लिख कर उन्हें अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे. बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को मतदान के लिए जागरूक करना एक सफल प्रयास है. बच्चे अपने माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों को मतदाता जागरूकता का संदेश पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं. इसके लिए उन्हें आवश्यक जानकारी उपलब्धकरायी गयी.