ट्रक व डंपर पलटे, चालक घायल
मैक्लुस्कीगंज : चामा मुख्य पथ पर चिलम टोंगरी के पूर्व तीखा मोड़ पर कोयला लदा ट्रक यूपी 67 टी 2361 अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना मंगलवार की रात लगभग 12 बजे की बजायी जाती है. ट्रक मां ट्रांसपोर्ट कंपनी गया के अजीत कुमार सिंह का बताया जाता है. ट्रक पिपरवार से कोयला लेकर डेहरी जा […]
मैक्लुस्कीगंज : चामा मुख्य पथ पर चिलम टोंगरी के पूर्व तीखा मोड़ पर कोयला लदा ट्रक यूपी 67 टी 2361 अनियंत्रित होकर पलट गया. दुर्घटना मंगलवार की रात लगभग 12 बजे की बजायी जाती है. ट्रक मां ट्रांसपोर्ट कंपनी गया के अजीत कुमार सिंह का बताया जाता है.
ट्रक पिपरवार से कोयला लेकर डेहरी जा रहा था.
इसी क्रम में चिलम टोंगरी कोनका के पास तेज गति में होने से ट्रक पलट गया. दुर्घटना में चालक मुकुंद यादव व उप चालक दिलीप कुमार यादव को मामूली चोटें आयी है. जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. समाचार लिखे जाने तक ट्रक को नहीं निकाला जा सका था.
डंपर पलटा, बाल-बाल बचा चालक : पिपरवार. सीएचपी-बचरा साइडिंग ट्रांस्पोर्टिंग मार्ग पर राय कोलियरी के निकट बुधवार दोपहर एक हाइवा डंपर नंबर डब्ल्यूबी37बी 6082 अनियंत्रित हो कर पलट गया. हादसे में चालक महेंद्र महतो बाल-बाल बच गया. चालक को मामूली चोटें आयी है. हादसे का कारण डंपर का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है. डंपर सीएचपी से बचरा साइडिंग कोयला ले कर जा रहा था.