रांची : सम्राट गिरोह का अपराधी प्रदीप साहू जमशेदपुर से गिरफ्तार

विभिन्न थानों में 30 से अधिक मामले हैं दर्ज जमशेदपुर के घाघीडीह में नाम बदल कर रहता था जमशेदपुर क्षेत्र में कर रहा था ठेकेदारी का काम खूंटी/रांची : सम्राट गिरोह के कुख्यात अपराधी प्रदीप साहू को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू का दाहिना हाथ माना जाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 12:47 AM
विभिन्न थानों में 30 से अधिक मामले हैं दर्ज
जमशेदपुर के घाघीडीह में नाम बदल कर रहता था
जमशेदपुर क्षेत्र में कर रहा था ठेकेदारी का काम
खूंटी/रांची : सम्राट गिरोह के कुख्यात अपराधी प्रदीप साहू को खूंटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वह सम्राट गिरोह के सरगना जयनाथ साहू का दाहिना हाथ माना जाता है. उसके खिलाफ खूंटी, मुरहू, कर्रा, तोरपा, लापुंग आदि थानों में लगभग 30 मामले दर्ज हैं. यह जानकारी सोमवार को एसपी आलोक ने अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
एसपी ने बताया कि प्रदीप साहू पिछले कुछ दिनों से सक्रिय था़ वह जमशेदपुर में रह कर खूंटी व आसपास के क्षेत्र के ठेकेदार और व्यवसायियों को फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहा था और उनसे लेवी वसूल रहा था.
पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली, तो एक टीम गठित कर जमशेदपुर भेजी गयी. वहां की पुलिस की मदद से प्रदीप साहू को गिरफ्तार किया गया. एसपी ने बताया कि प्रदीप साहू जमशेदपुर के घाघीडीह में अपना नाम बदल कर संजय महतो के नाम से छिप कर रह रहा था. उसके पास से कई मोबाइल और सिम बरामद हुए हैं. उसे गिरफ्तार करने के लिए बनायी गयी टीम में मुरहू थाना प्रभारी उदय कुमार गुप्ता, तोरपा थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास व जवान शामिल थे.
कई हत्याकांड में रहा है शामिल : प्रदीप साहू पिछले 10 सालों से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है.इस दौरान वह कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, डकैती, बलात्कार, अपहरण आदि के लगभग 30 मामले दर्ज हैं. इसमें मुख्य रूप से मुरहू के गुरमी पोखर के पास महेंद्र महतो, तोरपा में परमेश्वर भुइयां, लापुंग के फतेहपुर में हनीफ मियां, पोक्टा बाजार में इकसी एक्का, मालगो में सुभाष साहू, अकमरोमा के पास शिवशंकर साहू और मालगो में घांसी साहू के बेटे की हत्या में शामिल रहा. इसके अलावा वह पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार मिश्र पर फायरिंग करने, लापुंग के चंपाडीह में दुष्कर्म करने, कई लोगों से रंगदारी मांगने, लूट, डकैती, अपहरण और आर्म्स एक्ट में आरोपी है.

Next Article

Exit mobile version