रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक
कर्रा : जरियागढ़ थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी पर्व को लेकर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक हुई. बैठक में समिति के लोगों ने हर्षोल्लास व शांति से रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए अखाड़ेधारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. जुलूस तथा शांति समिति के सदस्यों ने […]
कर्रा : जरियागढ़ थाना परिसर में सोमवार को रामनवमी पर्व को लेकर थाना प्रभारी अवधेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति का बैठक हुई. बैठक में समिति के लोगों ने हर्षोल्लास व शांति से रामनवमी पर्व मनाने का निर्णय लिया. इसके लिए अखाड़ेधारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया.
जुलूस तथा शांति समिति के सदस्यों ने कहा झांकी की रात्रि 10 बजे के बाद प्रतिबंध है. उसे बढ़ा कर एक बजे रात तक किया जाये. वहीं जुलूस मैं पारंपरिक हथियार भाला, तलवार, लाठी डंडा को रहने दिया जाये. मौके पर बीडीओ सोमा उरांव, पुष्पक रजक, चैतन नाग, तारा प्रसाद सिंह, शंकरसन साहू, शिव प्रसाद महतो, संजय कुमार गुुप्ता, जीत पहान सिंह, सनिका साहू, भोला राम, बजरंग महतो, जगेश्वर गोप, तारकेश्वर दास, रामकिसुन सिंह, गजेंद्र सिंह आदि लोग उपस्थित थे.