मांदर की थाप पर थिरके लोग
खलारी : खलारी प्रखंड में सरहुल धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम महावीर नगर सरना समिति ने आयोजन किया. पुजारी धनेश्वर पाहन व बंधु पाहन ने पारंपरिक रीति-रिवाज से महावीर नगर स्थित सरना स्थल की पूजा की. पाहन ने मुर्गों की बलि दी. इसमें नारियल व सफेद मुर्गा की बलि ईश्वर के नाम पर, लाल […]
खलारी : खलारी प्रखंड में सरहुल धूमधाम से मनाया गया. मुख्य कार्यक्रम महावीर नगर सरना समिति ने आयोजन किया. पुजारी धनेश्वर पाहन व बंधु पाहन ने पारंपरिक रीति-रिवाज से महावीर नगर स्थित सरना स्थल की पूजा की. पाहन ने मुर्गों की बलि दी. इसमें नारियल व सफेद मुर्गा की बलि ईश्वर के नाम पर, लाल मुर्गा गांव की रक्षा के लिए, गोली मुर्गा सरना मां के लिए तथा काला मुर्गा धरती मां के लिए दी. समारोह में मुख्य अतिथि देवपाल मुंडा, विशिष्ट अतिथि राजन सिंह राजा, जिप सदस्य रतिया गंझू आदि को तिलक, अबीर, गुलाल लगा कर स्वागत किया गया.
अतिथियों ने कहा कि सरहुल प्रकृति का पर्व है. यह पर्व हमें प्रकृति की रक्षा की प्रेरणा देता है. धनेश्वर पाहन ने सभी लोगों को तिलक लगा कर आशीर्वाद स्वरूप फूलखोंसी की. डहु कोचा, जी टाइप व महावीर नगर की खोड़हा टीम सरना स्थल पर झूमर नृत्य करते हुए पहुंची. सरना समिति की ओर से गाजे-बाजे के साथ सरना झंडा लिये हुए सरना जुलूस निकाला.
जुलूस में काफी संख्या में महिला-पुरूष, बच्चे मांदर की थाप पर नृत्य करते हुए महावीर नगर, थाना चौक, केडी हिंदूगढ़ी चौक होते हुए सरना स्थल पर वापस लौटे. सरना स्थल पर ही खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा में तेजी किस्पोट्टा, त्रिलोचन उरांव, सुभाष उरांव, राजकुमार उरांव, लालदेव मुंडा, राजेश उरांव, गंगा मुंडा, सोहराई उरांव, अनिल उरांव, गोपाल उरांव, पारसनाथ उरांव, रंजीत उरांव, राजेश उरांव, रवि उरांव, अनुरंजन तिग्गा, उदित उरांव, अरुणा उरांव, दमयंति उरांव, लुइस कुजूर, चांदमुनी उरांव, अनिता उरांव, प्रमिला उरांव, गौरी मुंडा, मंतोडनी मुंडा सहित काफी संख्या में लोग शामिल हुए.