खूंटी में अर्जुन मुंडा व कालीचरण मुंडा ने दाखिल किया नामांकन : अर्जुन मुंडा
देश के भविष्य को लेकर हो रहा 2019 का चुनाव : अर्जुन मुंडा खूंटी : मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ अर्जुन मुंडा नामांकन के बाद रोड शो करते पतरा मैदान पहुंचे. यहां जनसभा में कहा कि 2019 का चुनाव देश के भविष्य को लेकर है. खूंटी बिरसा मुंडा की धरती है. जहां जनता समझौता नहीं, […]
देश के भविष्य को लेकर हो रहा 2019 का चुनाव : अर्जुन मुंडा
खूंटी : मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ अर्जुन मुंडा नामांकन के बाद रोड शो करते पतरा मैदान पहुंचे. यहां जनसभा में कहा कि 2019 का चुनाव देश के भविष्य को लेकर है. खूंटी बिरसा मुंडा की धरती है. जहां जनता समझौता नहीं, संघर्ष को प्राथमिकता देती रही है. यहां कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा को लगातार जीत मिलती रही है.
मुंडा ने कहा कि विगत पांच वर्षों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश का जो विकास किया, वह इससे पूर्व कभी नहीं हुआ. सभा को मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, सांसद कड़िया मुंडा, सांसद विद्युत वरण महतो व काशीनाथ महतो ने भी संबोधित किया. सभा के दौरान पूर्व विधायक अरुण मंडल सहित दूसरे दलों के एक सौ कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए. सभा में विधायक विमला प्रधान, मनीष जायसवाल, गंगोत्री कुजूर, विधायक मेनका सरकार समेत कई लोग शामिल थे.
जल-जंगल-जमीन की रक्षा करेंगे हवा-हवाई बात नहीं: कालीचरण
खूंटी : कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा अनिगड़ा स्थित आवास से समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में समाहरणालय पहुंचे. नामांकन दाखिल करने के बाद बाहर निकलकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी दलों का साथ मिल रहा है. वे जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए कार्य करेंगे़ हवा-हवाई बात नहीं करेंगे.
नामांकन के बाद कालीचरण मुंडा ने समर्थकों के साथ नेताजी चौक तक पदयात्रा की. उनके साथ झामुमो जिलाध्यक्ष जुबेर अहमद, झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामकृष्णा चौधरी, ओमप्रकाश मिश्र शामिल थे. नामांकन से पूर्व कालीचरण ने पैतृक आवास माहिल में माता व ग्राम देवता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान कोलेबिरा विधायक विक्सल कोनगाड़ी, खरसावां विधायक दशरथ गागराई मौजूद थे.