लोकसभा चुनाव 2019 : झारखंड के खूंटी में धार्मिक स्थल से एक पार्टी विशेष को जिताने की हो रही है अपील, बीजेपी का दावा
रांची : खूंटी लोकसभा क्षेत्र में एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल से एक विशेष राजनीतिक दल के लिए वोट मांगा जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को ये बातें कहीं. वह रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे […]
रांची : खूंटी लोकसभा क्षेत्र में एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल से एक विशेष राजनीतिक दल के लिए वोट मांगा जा रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने रविवार को ये बातें कहीं. वह रांची स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे.
श्री शाहदेव ने कहा कि खूंटी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा को ऐसी जानकारी मिली है कि यहां के अनेक इलाकों से रविवार सुबह एक धर्म विशेष के धार्मिक स्थल से एक विशेष राजनीतिक दल के लिए वोट देने का आह्वान किया गया है. उन्होंने इसकी निंदा करते हुए कहा कि धर्म और जाति के आधार पर वोट मांगना न सिर्फ गैर संवैधानिक है, बल्कि चुनाव आयोग के स्थापित मापदंडों का घोर उल्लंघन भी है.
उन्होंने कहा कि भाजपा ने शुरू में ही आशंका व्यक्त की थी कि एक विशेष धर्म के धर्मगुरु भाजपा के खिलाफ प्रचार में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी कि विदेशों से समाजसेवा के लिए आने वाले फंड को राजनीतिक उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाता है.
उन्होंने कहा की इस मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. आयोग से मांग की जायेगी कि वह मामले की जांच कराये और उचित कार्रवाई करे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने कोलेबिरा उपचुनाव में भी यह आशंका जतायी थी की कुछ धर्मगुरु एक राजनीतिक दल के एजेंट के रूप में काम कर रहे थे और यह बात अंततः सही साबित हुई.
हार्दिक को झारखंड के बारे में बोलने का नैतिक अधिकार नहीं
प्रतुल शाहदेव ने हार्दिक पटेल के द्वारा झारखंड सरकार पर लगाये गये आरोपों की निंदा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने पाटीदार आंदोलन को बेचकर कांग्रेस की गुलामी करना स्वीकार किया, उसे झारखंड के बारे में बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. श्री शाहदेव ने कहा कि हार्दिक पटेल गुजरात से रिजेक्ट हो गये हैं और अब झारखंड में सुर्खियां बटोरने का प्रयास कर रहे हैं.
एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में झारखंड में जबर्दस्त माहौल है और वह झारखंड के पहले चरण के होने वाले चुनाव में सभी 3 सीटों पर भारी मार्जिन से जीत दर्ज करने जा रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक भी उपस्थित थे.