झारखंड : खूंटी में 6 मई को चुनाव का बहिष्कार करेंगे पत्थलगड़ी वाले गांव के आदिवासी
।। नमिता तिवारी ।। खूंटी (झारखंड) : चुनाव प्रचार का शोर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुनायी नहीं देता जहां गांव के प्रवेशद्वार पर ही ‘पत्थलगड़ी’ लगी है जिस पर लिखा है कि यहां के निवासी अपने नियमों से ही नियंत्रित हैं और सभी बाहरी प्रतिबंधित हैं, चाहे वे नेता हों या कहीं से […]
।। नमिता तिवारी ।।
खूंटी (झारखंड) : चुनाव प्रचार का शोर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुनायी नहीं देता जहां गांव के प्रवेशद्वार पर ही ‘पत्थलगड़ी’ लगी है जिस पर लिखा है कि यहां के निवासी अपने नियमों से ही नियंत्रित हैं और सभी बाहरी प्रतिबंधित हैं, चाहे वे नेता हों या कहीं से घूमते फिरते आया कोई आगंतुक. देश के अन्य क्षेत्रों के उलट ये गांव, विशेष तौर पर पत्थलगड़ी के तहत आने वाले गांव अलग नियमों से शासित होते हैं जहां ‘ग्रामसभा’ या ग्रामीण पंचायत सर्वोच्च होती है.
झारखंड की राजधानी रांची से मात्र 50 किलोमीटर दूर स्थित खूंटी जिले में 100 से अधिक पत्थलगड़ी गांव हैं. यह बिरसा मुंडा की धरती है. जिन्होंने 19वीं सदी में अंग्रेजों के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया था और बिरसा मुंडा को भगवान की तरह पूजा जाता है. खूंटी झारखंड के 14 संसदीय सीटों में से एक है जो आरक्षित है.
यहां मुकाबला भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा और कांग्रेस के कालीचरण मुंडा के बीच है. यहां मतदान छह मई को होने वाला है. मतदाताओं के बीच अजीब सी चुप्पी व्याप्त है. आदिवासी कह रहे हैं कि वे चुनाव का बहिष्कार करेंगे. माकी टूटी (42) ने भंडरा गांव के बाहर लगे पत्थलगड़ी की पूजा करने के बाद दावा किया, ‘हमारे अधिकार (मुख्यमंत्री) रघुवर दास ने छीन लिये हैं. कोई अधिकार नहीं, कोई वोट नहीं.’
ग्रामीण हरेक बृहस्पतिवार को पत्थलगड़ी की पूजा करते हैं. गांवों में दिकुओं या बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश की सख्त मनाही है लेकिन यह रिपोर्टर ग्रामीणों से बात करने के लिए पत्थलगड़ी नेताओं के जरिये प्रवेश करने में सफल रहीं. छह मई के चुनाव में मात्र दो दिन बचे हैं लेकिन 11 में से कोई भी उम्मीदवार अभी तक अंदरूनी क्षेत्रों में नहीं पहुंच पाया है. इन लोगों को सरकार और चुनावी व्यवस्था में कोई आस्था नहीं है लेकिन यह तथ्य खाई को और बढ़ाता है कि खूंटी जिले के गांवों में सर्वाधिक मूलभूत सुविधाओं तक की कमी है.
क्या कहना है ग्रामीणों का
रतन टूटी (50) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘हमारे गांव में कोई सुविधा नहीं है. सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया… हम बिना किसी हस्तक्षेप के शांतिपूर्ण तरीके से रहना चाहते हैं.’ बिंदी नाग (27) ने कहा कि उसकी एकमात्र इच्छा यह है कि सरकार युवाओं को प्रताड़ित करना बंद करे. हर गांव में यही कहानी है. चाहे हशातु या चमडीह, सिलाडोन या कुमकुमा हो जो भी कोई गांव में आता है वह सबसे पहले पत्थलगड़ी लगा देखता है जिस पर लिखा होता है कि आदिवासी किसी भी राज्य या केंद्र सरकार के किसी भी प्राधिकार को खारिज करते हैं.
क्या कहते हैं झारखंड के मंत्री
पत्थलगड़ी गांवों द्वारा चुनाव खारिज करने के सवाल पर खूंटी विधायक एवं राज्य के मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा, ‘यह कोई विषय नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘ग्रामीणों के अधिकारों के उल्लंघन का कोई सवाल नहीं है. काफी विकास कार्य हुआ है. सड़कें रांची से बेहतर हैं और आप इसी कारण से यहां पहुंच सकीं.’ वे कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा के भाई भी हैं. भाजपा ने आठ बार के सांसद कडि़या मुंडा का टिकट काटकर अर्जुन मुंडा को यहां से टिकट दे दिया. इससे यह सीट काफी हाईप्रोफाइल बन गयी है.
स्रोत : भाषा