खूंटी लोकसभा चुनाव : देश का भविष्य गढ़ने के लिए हो रहा चुनाव : अर्जुन मुंडा

अर्जुन मुंडा की खूंटी के लोगों से अपील : जल-जंगल-जमीन की रक्षा और क्षेत्र की विशेषता को देखकर डालें वोट मुंडा ने कहा : जीत मिली, तो खूंटी में आधारभूत संरचना को बेहतर ढंग से लागू करेंगे खूंटी : खूंटी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा है कि यह चुनाव देश की संपूर्ण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2019 8:06 AM
अर्जुन मुंडा की खूंटी के लोगों से अपील : जल-जंगल-जमीन की रक्षा और क्षेत्र की विशेषता को देखकर डालें वोट
मुंडा ने कहा : जीत मिली, तो खूंटी में आधारभूत संरचना को बेहतर ढंग से लागू करेंगे
खूंटी : खूंटी लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा ने कहा है कि यह चुनाव देश की संपूर्ण व्यवस्था और अंतरराष्ट्रीय जगत में भारत की साख बनाने, देश का भविष्य गढ़ने और भारत के नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हो रहा है.
खूंटी संसदीय क्षेत्र की सहजता और विशेषता के अनुकूल भविष्य को बेहतर ढंग से आगे ले जाने के लिए यहां योग्य प्रतिनिधि की आवश्यकता है. कहा कि लोग यहां की पृष्ठभूमि को देखते हुए कार्य करें, ताकि उसे भविष्य में भी संरक्षित रखा जा सके. श्री मुंडा शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे़
श्री मुंडा ने कहा कि खूंटी एक ऐसे महान सपूत का क्षेत्र है, जिन्हें हम सब नमन करते हैं. भगवान बिरसा मुंडा ने न सिर्फ हम सबको प्रेरित किया, बल्कि क्षेत्र को भी संगठित किया. ऐसे में हमारी प्रतिबद्धता है कि यहां की विशेषताओं और पृष्ठभूमि को अक्षुण्ण रखते हुए जल, जंगल और जमीन की रक्षा हो.
आदिवासी और झारखंड की विशेषता को उभारते हुए विकासात्मक कार्य किये जाये, ताकि जन-जन का जीवन स्तर ऊंचा उठ सके. हमारी कोशिश यहां के लोगों को आगे बढ़ाने की होगी. उन्होंने लोगों से चुनौतियों और संभावनाओं को रेखांकित करते हुए मतदान करने की अपील की. आगे कहा कि इस क्षेत्र को उलझा कर राजनीति करने का प्रयास किया गया है.
वैसे मामलों पर कोशिश होगी कि भ्रांतियां संवैधानिक तरीके से दूर हो. राजनीति नहीं, बल्कि जनता की भावना, संस्कृति और परंपरा को बरकरार रखते हुए क्षेत्र का विकास हो. क्षेत्र में आधारभूत संरचना को बेहतर और प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास किया जायेगा. आदिवासी और उनकी पहचान सदैव बरकरार रहे, इसका भी प्रयास होगा.
बाइपास और नॉलेज सिटी का निर्माण जल्द : खूंटी में नॉलेज सिटी और बाइपास पर श्री मुंडा ने कहा कि यहां आधारभूत संरचना का निर्माण करने का प्रयास होगा, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके. दूसरे दलों द्वारा खूंटी में धार्मिक स्थल के राजनीतिक उपयोग पर कहा कि यहां की जनता को तय करना है कि वे खूंटी और देश के लिए क्या चाहते हैं.
हम क्षेत्र की जनता पर भरोसा रखते हुए चुनाव लड़ रहे हैं. दूसरे दलों को भी जनता पर विश्वास रखना चाहिए. नॉलेज सिटी और बाइपास पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कि बाइपास की स्वीकृति मिल गयी है. भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है. नॉलेज सिटी भी धरातल पर उतरना शुरू हो गया है.

Next Article

Exit mobile version