17 राउंड में होगी मतगणना

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल लगाये जायेंगे... खूंटी : खूंटी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को सामने आयेगा. बिरसा काॅलेज स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना की जायेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिरसा काॅलेज में कुल 17 राउंड में सभी मतगणना होगी. जिसमें कुल 500 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2019 1:34 AM

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल लगाये जायेंगे

खूंटी : खूंटी लोकसभा चुनाव में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 23 मई को सामने आयेगा. बिरसा काॅलेज स्थित स्ट्रांग रूम में मतगणना की जायेगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है. बिरसा काॅलेज में कुल 17 राउंड में सभी मतगणना होगी. जिसमें कुल 500 मतगणनाकर्मी शामिल होंगे. खूंटी लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत सभी विधानसभा क्षेत्र की गणना एक साथ की जायेगी. इसकी जानकारी बुधवार को डीसी सूरज कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर दी.
उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 20-20 टेबल लगाये जायेंगे. प्रत्येक टेबल में तीन मतगणनाकर्मी होंगे. एक माइक्रो सुपरवाइजर, एक काउंटिंग सुपरवाइजर और एक काउंटिंग असिस्टेंट भी रहेंगे. मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ-साथ सभी विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची भी उपस्थित रहेंगे. डीसी ने बताया कि इवीएम में पड़े वोटों की गणना से पूर्व पोस्टल बैलेट सर्विस वोटर के मतों की गिनती की जायेगी. इसके साथ ही इटीपीबीएस की काउंटिंग होगी. जिसके लिए सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी.
डीसी ने बताया कि मतगणना की शुरुआत इवीएम-वीवीपैट की पर्ची की गिनती से की जायेगी. प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच-पांच इवीएममें पड़े वोट और वीवीपैट की पर्ची की गणना होगी. इवीएम और वीवीपैट की पर्ची की गिनती में अंतर पाया जायेगा तो फिर सभी वीवीपैट पर पर्ची की गिनती होगी. डीसी ने बताया कि खूंटी संसदीय क्षेत्र के 1705 बूथों के इवीएम को बिरसा कॉलेज में बनाये गये वज्रगृह में रखा गया है. मतगणना कार्य में शामिल होनेवाले कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.