समाज के मूलधन हैं दादा-दादी व नाना-नानी
मैक्लुस्कीगंज : दादा-दादी व नाना-नानी समाज के मूलधन हैं. इन धराेहरों को बचा कर ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है. वर्तमान समय में दादा-दादी व नाना-नानी के प्यार व स्नेह की बच्चों को सबसे अधिक आवश्यकता है. उक्त बातें बुधवार को जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान […]
मैक्लुस्कीगंज : दादा-दादी व नाना-नानी समाज के मूलधन हैं. इन धराेहरों को बचा कर ही स्वस्थ समाज का निर्माण किया जा सकता है. वर्तमान समय में दादा-दादी व नाना-नानी के प्यार व स्नेह की बच्चों को सबसे अधिक आवश्यकता है. उक्त बातें बुधवार को जाह्नवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में आयोजित दादा-दादी व नाना-नानी सम्मान समारोह के दौरान प्राचार्य बैजनाथ सिंह ने कही.
उन्होंने आयोजित समारोह के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि हमें अपने से बड़ों का सदा सम्मान करना चाहिए. समारोह का उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरजू प्रसाद व सचिव कमल मुंडा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
संचालन शिक्षक संजय प्रसाद ने किया. बच्चों ने समारोह में आये दादा-दादी व नाना-नानी का पैर धोकर व तिलक लगा कर सम्मानित किया. समारोह में पार्वती देवी, जिरवा देवी, मनोज यादव, रमाशंकर सिंह, ममता गुप्ता, सरिता गुप्ता, उषा कुमारी, विजय प्रसाद, रश्मि कुमारी, सोनिया कुमारी, गुड़िया कुमारी, रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी, प्रीति कुमारी, सूरज कुमार, गीता देवी आदि उपस्थित थे.