धूल से परेशान होकर कोल क्रशर को बंद कराया
खलारी : कोयले के डस्ट से परेशान होकर ग्रामीणों ने केडीएच में लगे कोल क्रशर को बंद करा दिया. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि कोल क्रशर में पानी का उपयोग किया जाता है. ताकि कोयला तोड़ने के दौरान उड़नेवाले डस्ट को रोका जा सके. परंतु प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती जा रही […]
खलारी : कोयले के डस्ट से परेशान होकर ग्रामीणों ने केडीएच में लगे कोल क्रशर को बंद करा दिया. जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने बताया कि कोल क्रशर में पानी का उपयोग किया जाता है.
ताकि कोयला तोड़ने के दौरान उड़नेवाले डस्ट को रोका जा सके. परंतु प्रबंधन की ओर से लापरवाही बरती जा रही है और क्रशर में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. जिससे पूरे दिन क्रशर से डस्ट उड़ता रहता है. इससे निकट के भूतनगर बस्ती में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. आंगन में कोयले का परत जम जा रहा है. बाहर कपड़ा सुखाना भी मुश्किल हो गया है. निकट के सोनाडूबी नदी के पानी के ऊपर भी कोल डस्ट का परत जम जा रहा है.