खूंटी: शहरी जलापूर्ति योजना का कार्य अधर में लटका है

खूंटी : खूंटी नगर पंचायत के हर घर में पाइप लाइन से जलापूर्ति किये जाने की योजना का शिलान्यास इस वर्ष जनवरी माह में हुआ. शिलान्यास के चार माह गुजर गये पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. वर्तमान में खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड में पेयजलापूर्ति की सुविधा नहीं है. गर्मी के मौसम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 2:06 AM

खूंटी : खूंटी नगर पंचायत के हर घर में पाइप लाइन से जलापूर्ति किये जाने की योजना का शिलान्यास इस वर्ष जनवरी माह में हुआ. शिलान्यास के चार माह गुजर गये पर कार्य शुरू नहीं हुआ है. वर्तमान में खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड में पेयजलापूर्ति की सुविधा नहीं है. गर्मी के मौसम में संबंधित वार्ड में पेयजल की किल्लत से आमलोग परेशान हैं.

विश्व बैंक संपोषित तथा नगर विकास विभाग की जूडको के द्वारा शहरी जलापूर्ति योजना को क्रियान्वित किये जाने की योजना है. कुल 59 करोड़ की लागत से बननेवाली शहरी जलापूर्ति परियोजना के तहत कुल 8192 घरों को लाभ पहुंचाया जायेगा़ इसमें शहर की पूरी आबादी लाभान्वित होगी़ 2011 की जनगणना के अनुसार फिलहाल खूंटी की आबादी 36,390 है़ हालांकि योजना के तहत वर्ष 2048 तक की प्रस्तावित लगभग 74 हजार की आबादी को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है.
शहरी जलापूर्ति योजना के तहत तजना नदी में वीयर बनाया जायेगा. जमुआदाग में ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. परियोजना के तहत कुल तीन नये जल मीनार बनाये जायेंगे. जिसमें एक जेल कैंपस के समीप बनेगा. इसकी क्षमता 1380 किलोलीटर होगी. दूसरा जलमीनार महादेव मंडा में बनाया जायेगा. जिसकी क्षमता 1050 किलोलीटर तथा तीसरा पेयजल आपूर्ति विभाग के पुराने जलमीनार के पास बनाया जायेगा. इसकी क्षमता 780 किलोलीटर होगी. वहीं थाना परिसर के समीप स्थित जलमीनार का भी उपयोग किया जायेगा.
इसकी मरम्मत कर कुल 450 किलोलीटर क्षमता पानी संग्रहित की जायेगी. इस प्रकार कुल 16 मिलियन लीटर प्रतिदिन की आपूर्ति की जा सकेगी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत कुल 121 किलोमीटर पाइप लाइन बिछायी जायेगी. फिलहाल कुल 1024 घरों को पाइप लाइन से जलापूर्ति की जाती है.

Next Article

Exit mobile version