सिल्ली : सिल्ली थाना क्षेत्र के झाबरी गांव के समीप बुधवार को वज्रपात से एक युवक की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग झुलस गये. इनका प्राथमिक उपचार सिल्ली रेफरल अस्पताल में किया. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया. वहीं वज्रपात की घटना में चार मवेशी भी मर गये.
बताया गया कि कोलेबिरा निवासी रामकृष्ण मंडल (30) व सत्यपदो महतो (40) मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी बीच बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए दोनों झाबरी गांव के समीप एक शेड के नीचे खड़े हो गये. इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गये. इससे रामकृष्ण मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि सत्यपदो महतो झुलस गया.
बताया जाता है कि दोनों सिल्ली लुंपुग टोला निवासी यादव मंडल के घर आये थे. इधर, उसी शेड में खड़े रांगामाटी (झालदा) निवासी जगमोहन सिंह मुंडा (30) एवं संजय सिंह मुंडा (13) भी वज्रपात से झुलस गये.इनके अलावा झाबरी निवासी दुखभंजन महतो के दो भैंस एवं दो बकरों की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर जिप उपाध्यक्ष चितरंजन महतो घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली.
जानकारी मिलने पर विधायक सुदेश कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि जयपाल सिंह, सुनील सिंह, कृष्णा महतो भी अस्पताल पहुंचे और उनका भरती लोगों का हालचाल लिया. विधायक ने परिजनों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.