सीसीएल के गोद लिये 150 बच्चों का भविष्य अधर में

दो साल से नहीं मिल रहा पैसा, स्कूल का बकाया बढ़ कर हुआ 22.5 लाख पंचायत प्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी पिपरवार : सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत संत जोसेफ हाई स्कूल मंडेर में शिक्षा प्राप्त कर रहे 150 बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गयी है. सीसीएल प्रबंधन ने उक्त स्कूल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2019 2:00 AM

दो साल से नहीं मिल रहा पैसा, स्कूल का बकाया बढ़ कर हुआ 22.5 लाख

पंचायत प्रतिनिधियों ने दी आंदोलन की चेतावनी
पिपरवार : सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत संत जोसेफ हाई स्कूल मंडेर में शिक्षा प्राप्त कर रहे 150 बच्चों की पढ़ाई अधर में लटक गयी है. सीसीएल प्रबंधन ने उक्त स्कूल में पढ़नेवाले गरीब बच्चों को गोद लिया था. इसके तहत संबंधित बच्चों की पढ़ाई व रहने आदि का खर्च सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत वर्ष 2013 से स्कूल प्रबंधन को दिया जाता रहा है.
पिछले दो साल से सीसीएल प्रबंधन फंड मुहैया नहीं कराया है. जिससे बकाया राशि बढ़ कर 22.5 लाख रुपये हो गया है. उक्त राशि का भुगतान नहीं होने से स्कूल प्रबंधन के लिए बच्चों की आगे की शिक्षा में व्यवधान उत्पन्न हो गया है.
इस संबंध में स्कूल प्रबंधन व पंचायत प्रतिनिधियों ने पिपरवार महाप्रबंधक को पत्र लिख कर संत जोसेफ हाई स्कूल मंडेर के सीसीएल द्वारा गोद लिये गये बच्चों की शिक्षा के लिए फंड उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण उनकी शिक्षा को आगे जारी रखने में हो रही परेशानी संबंधी ध्यानाकृष्ट कराया है. कहा गया है कि अप्रैल से नया सत्र शुरू हो चुका है. प्रबंधन द्वारा बकाया राशि का भुगतान नहीं होने के कारण बच्चों का नामांकन रुक गया है. इससे उनकी पढ़ाई अधर में लटक गयी है.
पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रबंधन से जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान कर बच्चों की पढ़ाई नियमित व सुचारु ढंग से जारी रखने की मांग की है. पत्र में चेतावनी दी गयी है कि यदि 24 मई तक बच्चों की नियमित पढ़ाई की मांग पूरी नहीं की गयी तो गोद लिये गये बच्चों के अभिभावकों के साथ स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि 28 मई 2019 को पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के सामने धरना पर बैठ जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version