अखंड हरिकीर्तन में उमड़े लोग
खलारी : रोहिणी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिबू पंडित ने पूरे विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा के बाद स्थानीय लोगों ने अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया. वहीं […]
खलारी : रोहिणी हनुमान मंदिर का स्थापना दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर शिबू पंडित ने पूरे विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजा करायी. स्थापना दिवस के अवसर पर मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. पूजा के बाद स्थानीय लोगों ने अखंड हरिकीर्तन का शुभारंभ किया. वहीं केरेडारी से आये कीर्तन मंडली ने हरिकीर्तन किया.
मंदिर में आयोजित हरि कीर्तन से पूरा धमधमिया क्षेत्र भक्तिमय हो गया. वहीं 24 घंटे रामायण पाठ का भी आयोजन हुआ. जिसमें बारी-बारी से लोगों ने रामायण पाठ किया. लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारा का भी आयोजन किया गया. जिसमें आसपास के लोग शामिल हुए. मंगलवार को पूर्णाहुति के साथ कार्यक्रम का समापन होगा.
इस आयोजन में विमल कुमार, उमेश चंद्रा, डॉ केपी निराला, एसके पांडेय, संजय कुमार, सतेंद्र कुमार, आरपी वर्मा, एसपी सिंह, प्रभु प्रसाद, रितेश वर्मा, पयहारी भगत, रवि वर्मा, नरेश प्रसाद, गौतम गिरी, जसवंत पांडेय, बसंत प्रसाद, कर्मजीत प्रसाद, गुलाब चंद राजभर, रमेश्वर भोगता, प्रयाग पांडेय, संजय पांडेय, लक्ष्मण साव, जलेश्वर महतो, संजय प्रसाद, रामदरस राम आदि शामिल थे.