चुरी होयर में अपराधियों ने तीन युवकों को पीटा

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के चूरी होयर बस्ती में रविवार की रात एक बार फिर हथियारों से लैस वर्दीधारी अापराधिक गिरोह ने धमक दी. अपराधियों ने इस दौरान कई लोगों के साथ मारपीट की. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात नौ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 1:24 AM

घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल

खलारी : खलारी थाना क्षेत्र के चूरी होयर बस्ती में रविवार की रात एक बार फिर हथियारों से लैस वर्दीधारी अापराधिक गिरोह ने धमक दी. अपराधियों ने इस दौरान कई लोगों के साथ मारपीट की. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की रात नौ बजे पांच लोग चुरी होयर बस्ती पहुंच कर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष भूषण यादव को खोज रहे थे. सभी वर्दी पहने हुए थे और उनमें से एक के पास बड़ा एसएलआर जैसा हथियार था तथा अन्य के पास छोटे हथियार थे.
उन्होंने सबसे पहले गांव के एक युवक तिलकवीर उरांव को पकड़ कर आजसू खलारी प्रखंड अध्यक्ष भूषण यादव के बारे में पूछताछ की. उसके बाद गांव के ही दो अन्य युवक पप्पू यादव व उमेश यादव को भी पकड़ा और उनसे भी भूषण के बारे में पूछताछ की. इस दौरान एक अपराधी लाठी से तीनों युवकों को पीटना शुरू किया. तीनों को पीटते हुए गांव में ही भूषण यादव के घर की ओर आने लगा.
इसी क्रम में अपराधियों ने बस्ती में खड़े एक बोलेरो को देख कर पुलिस की गाड़ी समझ कर भाग गये. बाद में खलारी डीएसपी पीके सिंह व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अहमद अली चुरी होयर बस्ती पहुंच कर ग्रामीणों से घटना की जानकारी ली. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो-तीन माह से कुछ लोग अपने-आप को माओवादी संगठन से जुड़े होने की बात बता कर चुरी दक्षिणी मुखिया सुशीला देवी के घर गया और उसके पति पूर्व मुखिया लालजी मुंडा को खोजने लगे.
इसके साथ ही 22 मई को चुरी होयर बस्ती के कृषक सह मनरेगा मेठ सुरेश यादव पर भी अपराधियों ने गोली चलाते हुए जानलेवा हमला किया. हमले में सुरेश यादव बाल-बाल बच गये थे. इधर घटना के बाद चुरी होयर बस्ती, मंडाटांड़, सामुटोंगरी, अंबाटोंगरी आदि क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए अपराधी गिरोह के सदस्यों को पकड़ने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version