ग्रामीणों ने भालू को मार डाला, पंजा काटा
तोरपा : प्रखंड के एरमेरे गांव में भालू द्वारा एक व्यक्ति पर हमला कर जख्मी करने की खबर सुनने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू का पीछा कर टाटी जंगल के पास टांगी से मार डाला व शव जंगल में फेंक दिया. इसकी सूचना पाकर डीएफओ एनके देव, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, रेंजर सुशील […]
तोरपा : प्रखंड के एरमेरे गांव में भालू द्वारा एक व्यक्ति पर हमला कर जख्मी करने की खबर सुनने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने भालू का पीछा कर टाटी जंगल के पास टांगी से मार डाला व शव जंगल में फेंक दिया. इसकी सूचना पाकर डीएफओ एनके देव, थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास, रेंजर सुशील कुमार प्रसाद, फोरेस्टर केदार राम, वनरक्षी प्रवीण कुमार एरमेरे गांव पहुंचे. खोजबीन के क्रम में टाटी जंगल से भालू का क्षत विक्षत शव बरामद किया. ग्रामीणों ने भालू का चारों पंजा काट लिया था तथा फेफड़ा भी निकाल लिया था.
अधिकारियों ने भालू के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद टाटी जंगल में ही दफना दिया. इसके बाद वन विभाग व तोरपा पुलिस ने संयुक्त छापेमारी कर गांव के चंबरा नाग के घर से भालू का पंजा बरामद किया. इस संबंध में वन विभाग ने चंबरा नाग सहित अन्य के खिलाफ तोरपा थाना में मामला दर्ज कराया है. घटना में शामिल ग्रामीणों की तलाश जारी है.
मवेशी को चारा दे रहे ग्रामीण पर किया था हमला : जानकारी के अनुसार एरमेरे गांव निवासी लेबया आइंद (50 वर्ष) मंगलवार की सुबह आंगन में बंधे मवेशी को चारा दे रहा था. इसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में लेबया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसे तत्काल रेफरल अस्पताल तोरपा ले जाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.