धार्मिक व राजनीतिक विषय पर की चर्चा

खूंटी : कंडीर में बुधवार को सर्व कलिसिया महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने धार्मिक बातों के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक विषय पर चर्चा की. आदिवासियों की वर्तमान स्थिति और उनके भविष्य को लेकर अपने विचार दिये. अधिवक्ता सुभाष कोंगाड़ी ने वर्तमान समय में आदिवासियों की सामाजिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 12:47 AM

खूंटी : कंडीर में बुधवार को सर्व कलिसिया महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि तोरपा विधायक पौलुस सुरीन ने धार्मिक बातों के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक विषय पर चर्चा की.

आदिवासियों की वर्तमान स्थिति और उनके भविष्य को लेकर अपने विचार दिये. अधिवक्ता सुभाष कोंगाड़ी ने वर्तमान समय में आदिवासियों की सामाजिक और राजनीतिक हालात पर अपने विचार दिये. सामाजिक कार्यकर्ता फिलिप सोय ने आदिवासियों को एकजुट होने की अपील की. कहा कि जल, जंगल व जमीन की रक्षा के लिए धर्म और जाति से उपर उठ कर एक होने की जरूरत है.

उन्होंने लोगों को अपनी भाषा व संस्कृति की रक्षा करने के लिए प्रेरित किया. महासम्मेलन में नमन सोय, जोनसन बारला, हेरमन समद, उम्बुलन बा, तेज कुमार तिग्गा, आनंद मसीह तोपनो सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version