खूंटी : विभिन्न प्रखंडों अड़की, खूंटी, मुरहू, तोरपा, कर्रा व रनिया में प्रखंड स्तरीय चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का आयोजन किया गया. अपर समाहर्ता खूंटी की अध्यक्षता में अड़की प्रखंड में चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान का आयोजन किया गया. जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अड़की, जिला समन्वयक, एसबीएम (जी), सिन्नी प्लान इंडिया के साधनसेवी ने विस्तार से एमएचएम विषय पर लोगों के साथ समूह चर्चा की. मुरहू, तोरपा एवं रनिया प्रखंड में अभियान का उद्घाटन बीडीसी ने किया.
इस अभियान के तहत उपस्थित जलसहिया, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, एएनएम, स्वास्थ्य सहिया व किशोरियों को माहवारी स्वच्छता विषय पर जागरूक किया गया. लोगों से इस कार्यक्रम को एक माह का न समझ कर लगातार तब तक करें, जब तक स्वच्छता आपके जनमानस तक न पहुंच जाये का निर्देश दिया. उपस्थित प्रतिभागियों ने अभियान में जिला को अव्वल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग देने की बात कही.
एसबीएम (जी) के जिला समन्वयकों द्वारा अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित चुप्पी तोड़ो, स्वस्थ रहो अभियान में शामिल हुए. साथ ही संबंधित प्रखंडों के प्रखंड समन्वयक एवं सोशल मोबिलाइजर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सक्रिय सहयोग दिया.