पतरातू, मार्केट-11, शांतिनगर और बीएमसीसी ने मैच जीते

डकरा : डकरा स्टेडियम में चल रहे प्राइजमनी नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में बीती रात कुल पांच मैच खेले गये. जिसमें पहला मैच में पतरातू ने राय को सात विकेट से हराया. दूसरे मैच में मार्केट-11 ने बीकेबी क्लब को एक रन से हराया. तीसरे मैच में शांतिनगर ने बेंती को 24 रन से हराया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2019 12:52 AM

डकरा : डकरा स्टेडियम में चल रहे प्राइजमनी नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में बीती रात कुल पांच मैच खेले गये. जिसमें पहला मैच में पतरातू ने राय को सात विकेट से हराया. दूसरे मैच में मार्केट-11 ने बीकेबी क्लब को एक रन से हराया. तीसरे मैच में शांतिनगर ने बेंती को 24 रन से हराया और चौथे मैच में बीएमसीसी ने फन क्लब को 54 रन से हराया तथा पांचवां मैच में पतरातू ने पिपरवार को 23 रन से हराया. दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आयोजन समिति अब चार मैच की जगह रात में पांच मैच करा रही है.

पूरी रात दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम में जूट रहे हैं और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रहे हैं. मौके पर आयोजन समिति के बलवंत सिंह, भरत थापा, सुखविंद्र सिंह, राम कुमार, रवींद्र कुमार, दिलीप कुमार, विक्की थापा, नारायण राय, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, मुस्तकीम अंसारी, रवींद्र तिवारी, कुंदन, कमलेश, शंकर, संदीप, शक्ति, सूरज आदि मौजूद थे. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अंशू मोदी के सौजन्य से खिलाड़ियों को दिया जा रहा है. विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 50 हजार नकद दिये जायेंगे.