अर्जुन मुंडा ने जनजातीय मामलों के मंत्रालय का पदभार संभाला, अधिकारियों के साथ की बैठक
सचिन्द्र कुमार दाश नयी दिल्ली/खरसावां : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को जनजातीय मामलों के मंत्री का पदभार संभाल लिया. मंत्रालय के वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. मुंडा ने जुएल ओराम से कार्यभार लिया, जो ओड़िशा में सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. छत्तीसगढ़ […]
सचिन्द्र कुमार दाश
नयी दिल्ली/खरसावां : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को जनजातीय मामलों के मंत्री का पदभार संभाल लिया. मंत्रालय के वरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया.
मुंडा ने जुएल ओराम से कार्यभार लिया, जो ओड़िशा में सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. छत्तीसगढ़ में सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद रेणुका सिंह सरूता ने मंत्रालय में राज्यमंत्री का पदभार संभाला. सरूता रमन सिंह सरकार में वर्ष 2003 से 2005 तक प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री रह चुकी हैं.
आज मैंने जनजातीय मामलों के मंत्री का पदभार संभाला।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी के नेतृत्व में देश के जनजातियों के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने का संकल्प है।आप सबों का स्नेह और आशीर्वाद चाहिए। pic.twitter.com/f56exbECtp
— Arjun Munda (@MundaArjun) June 3, 2019
पदभार संभालने के बाद केंद्रीय मंत्री श्री मुंडा ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनजातियों के चहुंमुखी विकास के लिए काम करने का संकल्प है. आप सबों का स्नेह और आशीर्वाद चाहिए.’
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने मंत्रालय के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिये. श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की जनजातियों का चहुंमुखी विकास उनका लक्ष्य है.
श्री मुंडा ने कहा कि दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए पूरी ऊर्जा से काम करेंगे. अधिकारियों को भी इस दिशा में काम करने के निर्देश दिये.
पदभार ग्रहण करने के बाद जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा. बड़ी संख्या में समर्थकों ने मंत्रालय पहुंच कर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दीं.