पर्यावरण दिवस के मौके पर डकरा में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित

डकरा : कोयला उद्योग में हमेशा प्रकृति के विरुद्ध काम करना पड़ता है. ऐसे में पर्यावरण का नुकसान भी होता है, लेकिन कम से कम पर्यावरण को बगैर क्षति पहुंचाये उद्योग का विकास करना जरूरी है. काम के दौरान पर्यावरण को जो क्षति पहुंचती है उससे कई गुणा अधिक संरक्षण पर काम करने का संकल्प […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 1:04 AM

डकरा : कोयला उद्योग में हमेशा प्रकृति के विरुद्ध काम करना पड़ता है. ऐसे में पर्यावरण का नुकसान भी होता है, लेकिन कम से कम पर्यावरण को बगैर क्षति पहुंचाये उद्योग का विकास करना जरूरी है. काम के दौरान पर्यावरण को जो क्षति पहुंचती है उससे कई गुणा अधिक संरक्षण पर काम करने का संकल्प के साथ आगे बढ़ना है.

उक्त बातें एनके एरिया के महाप्रबंधक एमके राव ने विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. इसके पहले झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी और पर्यावरण संरक्षण का शपथ ली गयी. डकरा वीआइपी क्लब में छोटे बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. जिसका विषय पर्यावरण संरक्षण था. प्रतियोगिता में कई बच्चों ने अपने-अपने कला के माध्यम से इस संकट से उबरने के उपाय को दर्शाया.
प्रतियोगिता में डॉन बॉस्को एकेडमी के अनन्याश्री प्रथम, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर डकरा के तनिष्क शर्मा द्वितीय और आदर्श हाई स्कूल के निधि कुमारी को तृतीय पुरस्कार दिया गया. शाम को डकरा वीआइपी क्लब परिसर में एनके एरिया मयूरी महिला मंडल की सदस्यों ने औषधीय पौधे लगाये. मौके पर एनके एरिया के महाप्रबंधक की पत्नी सहित लगभग सभी बड़े अधिकारियों की पत्नी मौजूद थीं. वहीं दूसरी ओर मगध अाम्रपाली महाप्रबंधक कार्यालय एवं सामने बने हॉस्टल में भी पौधा लगाया गया. कार्यालय में पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली गयी.

Next Article

Exit mobile version