14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों को दी गयी याेजनाओं की जानकारी

बिरहू पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया खूंटी : प्रखंड स्थित बिरहू पंचायत भवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के तहत जनता को जागरूक करने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र रांची से आये विकास प्रसाद ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न […]

बिरहू पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया

खूंटी : प्रखंड स्थित बिरहू पंचायत भवन के प्रांगण में मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र के तहत जनता को जागरूक करने और उनकी समस्याओं को जानने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र रांची से आये विकास प्रसाद ने राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सरकारी और जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का इलाज बिल्कुल मुफ्त में होगा. इलाज सूचीबद्ध सरकारी या निजी किसी भी अस्पताल में कराया जा सकता है.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना, कन्यादान योजना, फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना, पारिवारिक हित लाभ योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गयी. ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की त्रुटि की शिकायत की. जनसंवाद के जिला समन्वयक सुजीत गोस्वामी ने मुख्यमंत्री जनसंवाद की कार्यप्रणाली के बारे में और शिकायत दर्ज करने के विभिन्न माध्यमों के साथ टोल-फ्री नंबर 181 के बारे में जानकारी दी.

उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं भीमराव अंबेडकर आवास योजना, इंदिरा गांधी वृद्धा अवस्था पेंशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा जिसे जनसंवाद की टीम ने संज्ञान में लिया. मौके पर प्रकुल महतो, अनिल कुमार, बिंदु देवी, जयमती देवी, कांती देवी, द्रौपदी देवी, बिलासी देवी, सोभराम रामकाशी, अशोक नायक, भोला राम व रामप्रकाश मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें