अलीगढ़ कांड का विहिप ने विरोध किया
9 Jun, 2019 2:00 am
विज्ञापन
खलारी : विहिप खलारी ने बैठक कर अलीगढ़ की घटना की निंदा की है. अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष मुकेश सोनी ने की. खलारी पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई बैठक में पिछले दिनों अलीगढ़ में हुए ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या पर गहरा दु:ख जताया गया. मुकेश ने सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द […]
विज्ञापन
खलारी : विहिप खलारी ने बैठक कर अलीगढ़ की घटना की निंदा की है. अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष मुकेश सोनी ने की. खलारी पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई बैठक में पिछले दिनों अलीगढ़ में हुए ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या पर गहरा दु:ख जताया गया. मुकेश ने सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की. बैठक में कहा गया कि भारत सरकार को इसमें कड़ा रुख अपनाने की आवश्यकता है.
जिससे इस तरह की दोबारा घटना न हो एवं हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहे. बैठक में स्थानीय समस्याओं को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. समस्याओं के निदान के लिए जल्द से जल्द खलारी में विहिप का एक कार्यालय खोलने की योजना बनी. बैठक में संगठन विस्तार के लिए हर पंचायत के मंदिर में सत्संग करने का निर्णय लिया गया.
जय घोष के बाद बैठक का समापन किया गया. बैठक में मनोज जायसवाल, विनोद यादव, संजय सोनी, श्याम सिंह, विनय पासवान, अभय कुमार, विजय मुंडा, सोगल मल्हार, गुड्डू उरांव, शशि घटवार, रवि कुमार, बबलू सिन्हा, विनय रजक, दिलीप मेहता, प्रदीप यादव, कृष्णा वर्मा आदि उपस्थित थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










