खलारी : विहिप खलारी ने बैठक कर अलीगढ़ की घटना की निंदा की है. अध्यक्षता विहिप अध्यक्ष मुकेश सोनी ने की. खलारी पहाड़ी मंदिर परिसर में हुई बैठक में पिछले दिनों अलीगढ़ में हुए ढाई साल की बच्ची की नृशंस हत्या पर गहरा दु:ख जताया गया. मुकेश ने सरकार से दोषियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा देने की मांग की. बैठक में कहा गया कि भारत सरकार को इसमें कड़ा रुख अपनाने की आवश्यकता है.
जिससे इस तरह की दोबारा घटना न हो एवं हमारी बहन बेटियां सुरक्षित रहे. बैठक में स्थानीय समस्याओं को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया. समस्याओं के निदान के लिए जल्द से जल्द खलारी में विहिप का एक कार्यालय खोलने की योजना बनी. बैठक में संगठन विस्तार के लिए हर पंचायत के मंदिर में सत्संग करने का निर्णय लिया गया.
जय घोष के बाद बैठक का समापन किया गया. बैठक में मनोज जायसवाल, विनोद यादव, संजय सोनी, श्याम सिंह, विनय पासवान, अभय कुमार, विजय मुंडा, सोगल मल्हार, गुड्डू उरांव, शशि घटवार, रवि कुमार, बबलू सिन्हा, विनय रजक, दिलीप मेहता, प्रदीप यादव, कृष्णा वर्मा आदि उपस्थित थे.
