छात्रावास बनाने की पहल शुरू
तत्कालीन जेइ रामविनोद सिन्हा पर भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप खूंटी थाना में जेइ पर हुई थी प्राथमिकी खूंटी : खूंटी के एसएस स्कूल परिसर में ठक्कर-बप्पा छात्रावास के समीप अर्द्धनिर्मित खेल छात्रावास को पूर्ण करने की पहल आइटीडीए निदेशक ने पहल की है. लगभग सात-आठ साल पहले तत्कालीन जेइ रामविनोद सिन्हा पर कार्य में […]
तत्कालीन जेइ रामविनोद सिन्हा पर भ्रष्टाचार के लगे थे आरोप
खूंटी थाना में जेइ पर हुई थी प्राथमिकी
खूंटी : खूंटी के एसएस स्कूल परिसर में ठक्कर-बप्पा छात्रावास के समीप अर्द्धनिर्मित खेल छात्रावास को पूर्ण करने की पहल आइटीडीए निदेशक ने पहल की है. लगभग सात-आठ साल पहले तत्कालीन जेइ रामविनोद सिन्हा पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगा था. भ्रष्टाचार के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिससे निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका था. अब इस खेल छात्रावास के बनने की उम्मीद जगी है. परियोजना निदेशक आइटीडीए भीष्म कुमार ने पहल करते हुए डीसी सूरज कुमार और डीडीसी अंजलि यादव को पत्र लिखा है.
उन्होंने कहा कि भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर था. छात्रावास के लिए लगभग 22 लाख रुपये जिला परिषद के पास जमा भी है. यह मामला जनसंवाद में भी उठाया गया है. इसके बाद आइटीडीए निदेशक ने खेल छात्रावास के निर्माण को पूर्ण करने की पहल की. उन्होंने बताया कि खेल छात्रावास में कुल 24 खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था होगी. फिलहाल ये खिलाड़ी ठक्कर-बप्पा छात्रावास में रह रहे हैं.