सदर अस्पताल में शीघ्र शुरू होगा ब्लड बैंक

भवन बन कर है तैयार खूंटी : खूंटी में जल्द ही अपना ब्लड बैंक खोलने का सपना पूरा होगा. सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के लिए भवन बन कर तैयार है. आवश्यक तकनीकि सामग्री उपलब्ध हो चुके हैं. वहीं ब्लड बैंक के लिए कर्मियों की भी नियुक्ति किया जा चुका है. अब सिर्फ लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 1:02 AM

भवन बन कर है तैयार

खूंटी : खूंटी में जल्द ही अपना ब्लड बैंक खोलने का सपना पूरा होगा. सदर अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के लिए भवन बन कर तैयार है. आवश्यक तकनीकि सामग्री उपलब्ध हो चुके हैं. वहीं ब्लड बैंक के लिए कर्मियों की भी नियुक्ति किया जा चुका है. अब सिर्फ लाइसेंस मिलने की देरी है और ब्लड बैंक का उद्घाटन कर दिया जायेगा. ब्लड बैंक के लाइसेंस की भी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके लिए सदर अस्पताल ने विभाग को आवेदन दिया है.

विभाग के केंद्र से एक जांच दल आकर ब्लड बैंक का निरीक्षण करेगी. इसके बाद लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. केंद्रीय सहायता राशि से बने इस ब्लड बैंक में चार फ्रीजर ब्लड के स्टोरेज के लिए विभाग द्वारा प्रदान किया गया है. डॉ आरके सिंह को ब्लड बैंक का प्रभारी बनाया गया है़ यहां दो लैब टेक्नीशियन और एक स्टाफ नर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार ने कहा कि ब्लड बैंक के शुरू होने से जिलेवासियों को बड़ी राहत मिलेगी.

जिन मरीजों को खून की कमी के कारण रेफर कर दिया जाता था, अब उनका इलाज खूंटी में ही हो सकेगा. वहीं बड़े ऑपरेशन और सिजेरियन प्रसव भी खूंटी में संभव हो सकेंगे. अब तक ऐसे मामलों को रिम्स रेफर कर दिया जाता रहा है. जिले का अपना ब्लड बैंक होने से निजी अस्पतालों को भी खून आसानी से उपलब्ध हो सकेगा. ब्लड बैंक में कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है और जरूरत पड़ने पर यहां से खून ले भी सकता है.

Next Article

Exit mobile version