खूंटी : हाइस्पीड इंटरनेट से जुड़ेंगे पंचायत मुख्यालय

मुरहू में भारत नेट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का उदघाटन, बोले विनय कुमार चौबे भविष्य में पंचायतों को 5जी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी रांची/खूंटी : हम डिजिटल दुनिया की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया की पहुंच अब गांवों तक हो रही है. पंचायत स्तर पर भी अब तेज इंटरनेट की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2019 8:38 AM
मुरहू में भारत नेट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का उदघाटन, बोले विनय कुमार चौबे
भविष्य में पंचायतों को 5जी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी
रांची/खूंटी : हम डिजिटल दुनिया की ओर आगे बढ़ रहे हैं. इंटरनेट और सोशल मीडिया की पहुंच अब गांवों तक हो रही है. पंचायत स्तर पर भी अब तेज इंटरनेट की आवश्यकता है. इसी उद्देश्य से भारत नेट प्रोजेक्ट के तहत पंचायत स्तर तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाये जा रहे हैं.
योजना के पहले चरण में 13 जिलों में यह कार्य पूरा हो चुका है. दूसरे चरण में राज्य के 11 जिलों में मार्च 2020 तक यह कार्य पूरा किया जायेगा. उक्त बातें सूचना प्रौद्योगिकी, ई-गवर्नेंस विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सोमवार को मुरहू में भारत नेट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का उद्घाटन करते हुए कही.
उन्होंने कहा कि पंचायत मुख्यालयों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल की पहुंच होने के बाद प्रज्ञा केंद्रों में प्रमाण पत्र बनाने और राशन लेने के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया कुछ ही मिनटों में पूरी हो सकेगी. भविष्य में पंचायतों को 5जी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी. पंचायतों के बाद गांवों तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचायी जायेगी. मेकन के निदेशक पीके सारंगी ने कहा कि योजना के तहत सभी को इंटरनेट से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
मुरहू में 17 पंचायत हैं, जिसमें से 12 पंचायत को सीधे मुरहू प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा जायेगा. वहीं अन्य पांच पंचायत मुख्यालय को नजदीकी प्रखंड मुख्यालय से जोड़ा जायेगा. जेसीएनसी के निदेशक उमेश प्रसाद साहा ने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना को समय से पूर्व ही पूरा करेंगे. भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड (बीबीएनएल) के सीजीएम संजय कुमार ने कहा कि सरकार की यह योजना 5जी की तैयारी है. बीएसएनएल के सीजीएम अरविंद कुमार ने कहा कि इस योजना का लाभ सभी को मिलेगा. बीएसएनएल इसमें पूरा सहयोग करेगा. मौके पर डीआइओ रवि रंजन, बीडीओ प्रदीप कुमार भगत, सीओ शंभु राम आदि लोग मौजूद थे.
क्या है लक्ष्य : मार्च 2020 तक झारखंड के खूंटी, चाईबासा, सरायकेला, सिमडेगा, गुमला, गढ़वा और चतरा जिले में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने का लक्ष्य रखा गया है. इस योजना पर लगभग 500 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा़ योजना का कार्य एचएफसीएल और सिंह इंफ्राटेल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जायेगा़
क्या है योजना
भारत नेट योजना पंचायत स्तर तक हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाने की योजना है. इसके तहत प्रखंड मुख्यालय से पंचायत मुख्यालयों तक ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाया जायेगा. पंचायत सचिवालय में वाइफाइ भी उपलब्ध करायी जायेगी. ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय की पहुंच भी सीधे पंचायत सचिवालय तक होगी. वहीं प्रखंड मुख्यालय, जिला मुख्यालय और राज्य मुख्यालय भी सीधे पंचायत सचिवालय से जुड़े रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version