खूंटी : दुर्घटना में तीन युवक घायल
खूंटी : रांची-खूंटी मार्ग पर फुदी के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. इनमें रांची के लोवाडीह निवासी अभिषेक खलखो, रोहित आइंद व नियेल होरो शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों ने बताया कि वे किसी काम से तोरपा गये थे. लौटने के क्रम […]
खूंटी : रांची-खूंटी मार्ग पर फुदी के समीप सोमवार को बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये. इनमें रांची के लोवाडीह निवासी अभिषेक खलखो, रोहित आइंद व नियेल होरो शामिल हैं. सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों ने बताया कि वे किसी काम से तोरपा गये थे. लौटने के क्रम में एक कार उनकी बाइक में टक्कर मार कर भाग निकली. ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया.